वाराणसी। फिराक गोरखपुरी की पुत्री प्रेमा देवी का निधन 15 मई को भिलाई में हो गया। बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल में आयोजित एक सभा में साहित्यकारों ने श्रद्धांजलि दी। दानिश जामाल दानिश, अलकबीर, कविश बनारसी, गोविंद व्यथित, समर गाजीपुरी, शमीम गाजीपुरी, नाशाद बनारसी, आशिक बनारसी आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।