वाराणसी। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री कामेश्वर उपाध्याय का पारा शुक्रवार को उस समय चढ़ गया जब वे लालपुर स्थित डा. अंबेडकर क्रीड़ा संकुल का निरीक्षण करने पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही उनकी निगाह मैदान में फैली लंबी-लंबी जंगली घासों पर पड़ी। यह देखते ही उनका मिजाज उखड़ गया और उन्होंने अधनीस्थों की जमकर खबर ली। स्टेडियम की ऊबड़-खाबड़ सड़कों ने उनके गुस्से को और बढ़ा दिया।
यहां से खेल मंत्री एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की ओर गए। वहां मैदान को ऊंचा करने का काम चल रहा है। इसके बाद यहां नया एस्ट्रोटर्फ बिछाया जाएगा। उन्होंने मैदान का निरीक्षण करने के बाद आरएसओ से इस प्रोजेक्ट की जानकारी हासिल की। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को घटिया बताकर खेल मंत्री ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को तत्काल काम रोकने और विभागीय अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट का भुगतान रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खेल विभाग में निर्माण कार्य में धांधली बरती गई है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती आगे का भुगतान नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गलत जगह बने स्टोर रूम को लेकर भी नाराजगी जताई।
इनसेट:
डारमेट्री के लिए मांगा प्रस्ताव
वाराणसी (ब्यूरो)। सिगरा स्टेडियम में भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम की तर्ज पर खिलाडि़यों के ठहरने के लिए डारमेट्री बनाई जाएगी। खुद खेल मंत्री ने आरएसओ को डारमेट्री का प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द भेजने को कहा है। साथ ही स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट की वुडेन फ्लोरिंग का भी प्रस्ताव मांगा है। शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में खेल मंत्री ने कहा कि यह शर्म की बात है कि काशी जैसे ख्यातिनाम शहर में स्पोर्ट्स स्टेडियम की यह दुर्गति है। पिछली सरकार ने खेल और खिलाड़ी दोनों के साथ छल किया है। खेल विभाग में हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग में बड़े ओहदों पर बैठे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी या फिर दंड के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने सिगरा स्टेडियम के बड़े स्वीमिंग पूल में सालों से हो रहे रिसाव की समस्या जानने के बाद आरएसओ विजय कुमार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इसके निदान के लिए तत्काल पहल करने को कहा। पवेलियन के दरवाजे का टूटा शीशा देख खेल मंत्री ने साफ कहा कि स्टेडियम के रख-रखाव में कोताही महंगी पड़ेगी।
खास बातें :
अगले हफ्ते जारी होगी प्रदेश भर में मानदेय खेल प्रशिक्षकों की सूची
बसपा सरकार में खेल विभाग में हुए सभी निर्माण कार्यों की होगी जांच
प्रदेश में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो नए स्पोर्ट्स स्टेडियम
सिगरा स्टेडियम में पुराना टर्फ विकेट खोदकर तीन नए विकेट बनेंगे
अंतरराष्ट्रीय जुडोका रामाश्रय यादव को दिया एक लाख का चेक