वाराणसी। अंधाधुंध बिजली कटौती ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। क्या सुबह, क्या दोपहर और क्या रात, किसी भी वक्त बिजली काट दी जा रही है। यहां तक कि अस्पताल में भर्ती मरीज भी दिक्कत में पड़ जा रहे हैं। गुरुवार को कबीर चौरा अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों ने बिजली न मिलने पर जमकर हंगामा मचाया। यहां तक कि अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक से नोकझोंक की नौबत आ गई। बाद में जब जेनरेटर से आपूर्ति दी गई तो लोग शांत हुए।
महिला अस्पताल में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है, मगर बुधवार की रात पांडेयपुर में सड़क की खोदाई के दौरान सप्लाई का तार जेसीबी मशीन से कट गया जिससे अस्पताल की आपूर्ति ठप हो गई। रात से ही अस्पताल में जेनरेटर से बिजली दी जा रही थी। अपराह्न दो बजे जब जेनरेटर बंद किया गया तो सर्जिकल वार्ड में भर्ती प्रसूताएं परेशान हो गईं। पांडेयपुर निवासी सोनी देवी के पति रवि कुमार का कहना था कि पत्नी को आपरेशन से बच्चा हुआ है। उसे पीलिया हो गया है। ऐसे में बिजली नहीं होने से जच्चा-बच्चा दोनों बेहद परेशान थे। अन्य प्रसूताओं के तीमारदाराें का आरोप था कि बिजली नहीं होने की शिकायत चिकित्सकाें एवं स्वास्थ्य कर्मियाें से की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। ऐसे में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पास जाना पड़ा, जबकि प्रमुख अधीक्षक डा. विद्यावती का कहना था कि 24 घंटे सप्लाई वाला तार कटने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों से वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा गया था। चूंकि बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन जोड़ने में जुटे थे इसीलिए जेनरेटर बंद करना पड़ा। इसके चलते मरीज के तीमारदार परेशान हो गए। उन्हाेंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में बिजली की समस्या दूर कर दी गई है।