वाराणसी। मुंबई की मॉडल को पहले उसके साथियों ने बनारस बुलाया फिर उसका अपहरण कर लिया। यही नहीं, मॉडल से करीब डेढ़ लाख रुपये, महंगे जेवरात लूट लिए गए। उसके साथ बलात्कार की भी आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को जब मॉडल से और रुपये की मांग की गई और वह पैसे लेने गोला दीनानाथ स्थित एक व्यापारी के पास पहुंची तो वहां एक अपहर्ता को दबोच लिया गया। दो अन्य की तलाश की जा रही है।
नागपुर के टामरी रोड, प्रभात कालोनी के रहने वाले डाक्टर की बेटी मुंबई में मॉडलिंग करती है। उसके साथ वाराणसी निवासी वाजिद भी काम करता है। वाजिद ने ही मॉडल को वाराणसी में बनारसी साड़ी ही नहीं कई किस्म के अच्छे कपड़े मिलने की जानकारी दी और खरीदारी के लिए बनारस चलने को कहा। वाजिद मॉडल को रिसीव करने के लिए पहले ही यहां आ गया था। मॉडल हवाई जहाज से मुंबई से दिल्ली होते हुए बुधवार को यहां पहुंची। वाजिद उसे लेने कार से एयरपोर्ट गया था। रास्ते में उसके साथ दो दोस्त राजन और समीर भी हो लिए। तीनों ने मिलकर मॉडल का अपहरण कर लिया और उसके पास मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये, हीरे और चांदी के जेवरात भी उतरवा लिए गए। उन्होंने बुधवार की रात एक होटल में बिर्ताई।
अपहर्ताओं ने गुरुवार को मॉडल से कहा गया कि लाख रुपये की व्यवस्था कर दो तुम्हें छोड़ देंगे। मॉडल ने अपने किसी परिचित के माध्यम से दिल्ली के ड्राई फ्रूट व्यवसाई सुनील से संपर्क किया। सुनील ने गोला दीनानाथ के व्यवसाई विनोद माहेश्वरी से मिलने को कहा। गुरुवार की शाम टांडा का रहने वाला समीर मॉडल को ऑटो से लेकर विनोद की दुकान पर पहुंचा। मॉडल ने पैसे की बात कहने के दौरान ही विनोद को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। विनोद ने आसपास के दुकानदारों को यह बात बताई। दुकानदारों ने लड़की को एक दुकान में बैठाकर समीर को दौड़ा लिया। समीर तो पकड़ा गया लेकिन उसका एक साथी भाग निकला। समीर की जमकर धुनाई की गई। व्यापारी मॉडल और समीर को लेकर कबीरचौरा पुलिस चौकी पहुंचे। सूचना के बाद इंस्पेक्टर कोतवाली एके ओझा भी पहुंचे थे। मॉडल को महिला थाने रखा गया है। समीर की निशानदेही पर उसके दो साथियों वाजिद और राजन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मॉडल की सगाई हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह उसके परिजन वाराणसी पहुंच जाएंगे।
मुंबई की मॉडल को बनारस बुलाकर उसके ही साथियों ने उसका अपहरण लिया। मॉडल से करीब डेढ़ लाख रुपये और महंगे जेवरात लूट लिए गए। शहर के एक होटल में मॉडल के साथ बलात्कार की आशंका भी जताई की जा रही है। गुरुवार को मॉडल से और पैसों की मांग की गई। किसी परिचित के माध्यम से मॉडल गोला दीनानाथ स्थित एक व्यापारी के यहां 50 हजार रुपये लेने पहुंची। पैसे लेने के पूर्व ही मॉडल ने व्यापारी को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। व्यापारियों ने ही एक अपह्ता को दबोच लिया। दो की तलाश अब भी की जा रही है।
वाराणसी। मुंबई की मॉडल को पहले उसके साथियों ने बनारस बुलाया फिर उसका अपहरण कर लिया। यही नहीं, मॉडल से करीब डेढ़ लाख रुपये, महंगे जेवरात लूट लिए गए। उसके साथ बलात्कार की भी आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को जब मॉडल से और रुपये की मांग की गई और वह पैसे लेने गोला दीनानाथ स्थित एक व्यापारी के पास पहुंची तो वहां एक अपहर्ता को दबोच लिया गया। दो अन्य की तलाश की जा रही है।
नागपुर के टामरी रोड, प्रभात कालोनी के रहने वाले डाक्टर की बेटी मुंबई में मॉडलिंग करती है। उसके साथ वाराणसी निवासी वाजिद भी काम करता है। वाजिद ने ही मॉडल को वाराणसी में बनारसी साड़ी ही नहीं कई किस्म के अच्छे कपड़े मिलने की जानकारी दी और खरीदारी के लिए बनारस चलने को कहा। वाजिद मॉडल को रिसीव करने के लिए पहले ही यहां आ गया था। मॉडल हवाई जहाज से मुंबई से दिल्ली होते हुए बुधवार को यहां पहुंची। वाजिद उसे लेने कार से एयरपोर्ट गया था। रास्ते में उसके साथ दो दोस्त राजन और समीर भी हो लिए। तीनों ने मिलकर मॉडल का अपहरण कर लिया और उसके पास मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये, हीरे और चांदी के जेवरात भी उतरवा लिए गए। उन्होंने बुधवार की रात एक होटल में बिर्ताई।
अपहर्ताओं ने गुरुवार को मॉडल से कहा गया कि लाख रुपये की व्यवस्था कर दो तुम्हें छोड़ देंगे। मॉडल ने अपने किसी परिचित के माध्यम से दिल्ली के ड्राई फ्रूट व्यवसाई सुनील से संपर्क किया। सुनील ने गोला दीनानाथ के व्यवसाई विनोद माहेश्वरी से मिलने को कहा। गुरुवार की शाम टांडा का रहने वाला समीर मॉडल को ऑटो से लेकर विनोद की दुकान पर पहुंचा। मॉडल ने पैसे की बात कहने के दौरान ही विनोद को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। विनोद ने आसपास के दुकानदारों को यह बात बताई। दुकानदारों ने लड़की को एक दुकान में बैठाकर समीर को दौड़ा लिया। समीर तो पकड़ा गया लेकिन उसका एक साथी भाग निकला। समीर की जमकर धुनाई की गई। व्यापारी मॉडल और समीर को लेकर कबीरचौरा पुलिस चौकी पहुंचे। सूचना के बाद इंस्पेक्टर कोतवाली एके ओझा भी पहुंचे थे। मॉडल को महिला थाने रखा गया है। समीर की निशानदेही पर उसके दो साथियों वाजिद और राजन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मॉडल की सगाई हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह उसके परिजन वाराणसी पहुंच जाएंगे।
मुंबई की मॉडल को बनारस बुलाकर उसके ही साथियों ने उसका अपहरण लिया। मॉडल से करीब डेढ़ लाख रुपये और महंगे जेवरात लूट लिए गए। शहर के एक होटल में मॉडल के साथ बलात्कार की आशंका भी जताई की जा रही है। गुरुवार को मॉडल से और पैसों की मांग की गई। किसी परिचित के माध्यम से मॉडल गोला दीनानाथ स्थित एक व्यापारी के यहां 50 हजार रुपये लेने पहुंची। पैसे लेने के पूर्व ही मॉडल ने व्यापारी को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। व्यापारियों ने ही एक अपह्ता को दबोच लिया। दो की तलाश अब भी की जा रही है।