वाराणसी। पुलिस विभाग की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को चांदपुर चौराहे से सदर तहसील के अमीन विनोद कुमार श्रीवास्तव को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अमीन को बिजली के बिल की रिकवरी करनी थी। मदद करने के एवज में उसने चार हजार रुपये और बिजली के एक मोटर की मांग की थी। पीडि़त की शिकायत पर घूस की पहली किस्त लेने ने दौरान ही अमीन दबोच लिया गया।
कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया के रहने वाले संतराम पटेल का मंडुवाडीह के चांदपुर में पंखा बनाने का कारखाना है। कारखाने पर बिजली विभाग का 68 हजार 976 रुपये बकाया है। बकाए के लिए उनको रिकवरी का नोटिस भेजा गया था। सदर तहसील के अमीन संग्रह विनोद कुमार श्रीवास्तव को रिकवरी करनी थी। विनोद ने संतराम से कहा कि चार हजार रुपये और एक मोटर देने पर वह कुछ छूट करा देगा। पैसे जमा करने के लिए ज्यादा समय भी दिलवा देगा। संतराम पटेल ने 14 मई को एंटी करप्शन टीम से अमीन की शिकायत की थी। इसके बाद अमीन को दबोचने के लिए जाल बिछाया जाने लगा। एंटी करप्शन टीम की योजना के मुताबिक संतराम ने गुरुवार को दो हजार रुपये घूस देने के लिए अमीन को चांदपुर चौराहे के पास बुलाया। टीम ने पांच-पांच सौ के तीन और सौ-सौ के पांच नोटों पर फिनाप्थलीन पाउडर लगा दिया था। अमीन ने संतराम से जैसे ही रुपये थामे एंटी करप्सन टीम ने उसे दबोच लिया। अमीन के हाथ पानी में डुबोए गए तो पानी लाल हो गया। ऐसा फिनाप्थलीन पाउडर की वजह से हुआ। सीओ सुरेश बाल्यान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जीबी जोशी, दीपक दूबे, दुर्गा प्रसाद पांडेय, अरविंद कुमार राय, राजकुमार पाल, भीमराम और रामनरेश चौबे ने यह कार्रवाई की। मंडुवाडीह थाने में अमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वाराणसी। पुलिस विभाग की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को चांदपुर चौराहे से सदर तहसील के अमीन विनोद कुमार श्रीवास्तव को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अमीन को बिजली के बिल की रिकवरी करनी थी। मदद करने के एवज में उसने चार हजार रुपये और बिजली के एक मोटर की मांग की थी। पीडि़त की शिकायत पर घूस की पहली किस्त लेने ने दौरान ही अमीन दबोच लिया गया।
कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया के रहने वाले संतराम पटेल का मंडुवाडीह के चांदपुर में पंखा बनाने का कारखाना है। कारखाने पर बिजली विभाग का 68 हजार 976 रुपये बकाया है। बकाए के लिए उनको रिकवरी का नोटिस भेजा गया था। सदर तहसील के अमीन संग्रह विनोद कुमार श्रीवास्तव को रिकवरी करनी थी। विनोद ने संतराम से कहा कि चार हजार रुपये और एक मोटर देने पर वह कुछ छूट करा देगा। पैसे जमा करने के लिए ज्यादा समय भी दिलवा देगा। संतराम पटेल ने 14 मई को एंटी करप्शन टीम से अमीन की शिकायत की थी। इसके बाद अमीन को दबोचने के लिए जाल बिछाया जाने लगा। एंटी करप्शन टीम की योजना के मुताबिक संतराम ने गुरुवार को दो हजार रुपये घूस देने के लिए अमीन को चांदपुर चौराहे के पास बुलाया। टीम ने पांच-पांच सौ के तीन और सौ-सौ के पांच नोटों पर फिनाप्थलीन पाउडर लगा दिया था। अमीन ने संतराम से जैसे ही रुपये थामे एंटी करप्सन टीम ने उसे दबोच लिया। अमीन के हाथ पानी में डुबोए गए तो पानी लाल हो गया। ऐसा फिनाप्थलीन पाउडर की वजह से हुआ। सीओ सुरेश बाल्यान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जीबी जोशी, दीपक दूबे, दुर्गा प्रसाद पांडेय, अरविंद कुमार राय, राजकुमार पाल, भीमराम और रामनरेश चौबे ने यह कार्रवाई की। मंडुवाडीह थाने में अमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।