वाराणसी। एसएसपी बीडी पाल्सन ने गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग का डिवाइडर तोड़कर पार्किगिं बनाने की योजना बनाई है। पार्किगिं बनने के बाद घाट की तरफ चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। आतंकी आशंका को देखते हुए पार्किगिं सीसी टीवी कैमरे की जद में रहेगी।
आतंकी आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शुरू कर दिया है। बाहरी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग व्यवस्था को नया रूप दे दिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, घाट की तरफ अमेरिका, इजराइल और फ्रांस आदि देशों के पर्यटक यहां आते रहते हैं। इस मामले में केंद्रीय खुफिया विभाग ने पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। समझा जाता है कि इसी आधार पर जिला पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी है। एसएसपी बीडी पाल्सन ने बताया कि रोड के किनारे ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले हटेंगे। डिवाइडर को बुलडोजर से तोड़कर दो पहिया वाहनों के लिए पार्किगिं बनाई जाएगी। इस व्यवस्था से दुकानदारों को भी कोई एतराज नहीं होगा। खरीदार अपनी दो पहिया गाड़ी खड़ीकर मार्केट कर सकेंगे। पार्किगिं पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस योजना पर शीघ्र काम किया जाएगा। चूंकि दशाश्वमेध घाट का स्टैंड समाप्त कर दिया गया है। इस कारण विकल्प में ऐसा काम करना पड़ रहा है।
...तो चार पहिया वाहन जाएंगे कहां
एसएसपी बीडी पाल्सन ने डिवाइडर तोड़कर पार्किगिं बनाने की योजना बनाई है लेकिन आम लोगों का बड़ा सवाल है कि चार पहिया वाहन कहां जाएंगे। स्नान करने वाले, पर्यटन या बाजार करने वाले चार पहिया वाहन सवार अपनी गाडि़यां कहां खड़ी करेंगे।
वाराणसी। एसएसपी बीडी पाल्सन ने गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग का डिवाइडर तोड़कर पार्किगिं बनाने की योजना बनाई है। पार्किगिं बनने के बाद घाट की तरफ चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। आतंकी आशंका को देखते हुए पार्किगिं सीसी टीवी कैमरे की जद में रहेगी।
आतंकी आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शुरू कर दिया है। बाहरी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने चेकिंग व्यवस्था को नया रूप दे दिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, घाट की तरफ अमेरिका, इजराइल और फ्रांस आदि देशों के पर्यटक यहां आते रहते हैं। इस मामले में केंद्रीय खुफिया विभाग ने पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। समझा जाता है कि इसी आधार पर जिला पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी है। एसएसपी बीडी पाल्सन ने बताया कि रोड के किनारे ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वाले हटेंगे। डिवाइडर को बुलडोजर से तोड़कर दो पहिया वाहनों के लिए पार्किगिं बनाई जाएगी। इस व्यवस्था से दुकानदारों को भी कोई एतराज नहीं होगा। खरीदार अपनी दो पहिया गाड़ी खड़ीकर मार्केट कर सकेंगे। पार्किगिं पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस योजना पर शीघ्र काम किया जाएगा। चूंकि दशाश्वमेध घाट का स्टैंड समाप्त कर दिया गया है। इस कारण विकल्प में ऐसा काम करना पड़ रहा है।
...तो चार पहिया वाहन जाएंगे कहां
एसएसपी बीडी पाल्सन ने डिवाइडर तोड़कर पार्किगिं बनाने की योजना बनाई है लेकिन आम लोगों का बड़ा सवाल है कि चार पहिया वाहन कहां जाएंगे। स्नान करने वाले, पर्यटन या बाजार करने वाले चार पहिया वाहन सवार अपनी गाडि़यां कहां खड़ी करेंगे।