बड़ागांव। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गड़वा गांव के सामने बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाश किसान से 60 हजार रुपये से भरा बैग छीन ले गए। पीडि़त ने किसी लफड़े में फंसने के भय से पुलिस को सूचना नहीं दी और घर चला गया।
बीरापट्टी निवासी किसान द्वारिका पटेल बुधवार की सुबह पिंडरा पहुंचकर स्टेट बैंक की शाखा से 60 हजार रुपये निकाला। उसकी बेटी की शादी 29 मई को होनी है। दामाद के लिए बाइक खरीदने के लिए वह रुपये बैंक से निकाला था। वह बैग में रुपये रखने के बाद सिटी बस से चला। दोपहर काजीसराय चौराहे पर उतरने के बाद वह पैदल घर जा रहा था। तल्ख धूप से बचने के लिए उसने बैग को सिर पर रखा था। वह गड़वा गांव के सामने सुनसान स्थान पर पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आकर रुके और उसका बैग छीन कर भाग निकले। किसान ने घटना से पुलिस को अवगत नहीं कराया। उसका कहना था कि पुलिस को बताने से कोई फायदा नहीं है। उसने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। बेटी की शादी से पहले छिनैती की इस घटना से उसे गहरा धक्का लगा है। इस बारे में पूछने पर स्थानीय चौकी प्रभारी ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई।