वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की शाम साधु कुटिया में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तमंचा, लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई। बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान लूट की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस गैंग के सरगना समेत दो लोगों की तलाश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीडी पालसन ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष अमित कुमार और दारोगा पर्व कुमार सिंह शाम को साधु की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी समय बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों की तलाशी के दौरान एक तमंचा और सोने की चेन बरामद होने पर शक गहरा गया। पकड़े गए लोगों में जौनपुर जिले के मीरापट्टी सुरेरी का धीरज उपाध्याय और अब्दुल हक शामिल हैं। दोनों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ से पता चला कि गैंग का सरगना जंसा थाना क्षेत्र के गहरपुर का सुरेश पटेल इसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। तीन अप्रैल को लुटेरों ने मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कालेज के सामने एक महिला के गले से चेन लूट ली थी। 22 अप्रैल को सुरेश, अब्दुल हक और गैंग के सरफराज ने कपसेठी इलाके में एक सराफा व्यवसायी को लूट लिया था। इसी गैंग ने 21 अप्रैल को बड़गांव इलाके के कुंभापुर में एक सराफा व्यवसायी और 12 मई को बेनीपुर में एक शिक्षक को लूटने का प्रयास किया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर सुरेश और सरफराज की तलाश में जुट गई है।
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार की शाम साधु कुटिया में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तमंचा, लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई। बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान लूट की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस गैंग के सरगना समेत दो लोगों की तलाश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीडी पालसन ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष अमित कुमार और दारोगा पर्व कुमार सिंह शाम को साधु की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी समय बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों की तलाशी के दौरान एक तमंचा और सोने की चेन बरामद होने पर शक गहरा गया। पकड़े गए लोगों में जौनपुर जिले के मीरापट्टी सुरेरी का धीरज उपाध्याय और अब्दुल हक शामिल हैं। दोनों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ से पता चला कि गैंग का सरगना जंसा थाना क्षेत्र के गहरपुर का सुरेश पटेल इसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। तीन अप्रैल को लुटेरों ने मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कालेज के सामने एक महिला के गले से चेन लूट ली थी। 22 अप्रैल को सुरेश, अब्दुल हक और गैंग के सरफराज ने कपसेठी इलाके में एक सराफा व्यवसायी को लूट लिया था। इसी गैंग ने 21 अप्रैल को बड़गांव इलाके के कुंभापुर में एक सराफा व्यवसायी और 12 मई को बेनीपुर में एक शिक्षक को लूटने का प्रयास किया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर सुरेश और सरफराज की तलाश में जुट गई है।