वाराणसी। खाद्य एवं औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नए कानून के विरोध में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जुलूस निकाला और आक्रोश जताया। बंदी का असर प्राय: हर बाजार में मिला-जुला नजर आया।
खाद्य एवं औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण में आनलाइन (डाउन लोड) जैसी हाईटेक व्यवस्था के विरोध में खाद्य एवं औषधि विक्रेताओं ने आज सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर जगह-जगह जुटने लगे। व्यापारी नेताओं और खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी के नेतृत्व में जुलूस भी निकले जो अलग-अलग क्षेत्रों में जा कर लोगों से दुकानें बंद करने का आग्रह करते रहे। ये जुलूस मैदागिन, मालवीय मार्केट,गुरुनानक मार्केेट, विशेश्वरगंज, बेनिया, पियरी, कबीरचौरा, सिगरा, खोजवां, गोदौलिया, लक्सा, पांडेयपुर, पहडि़या नई बस्ती, सारंग तालाब, जवाहरलाल नेहरू मार्के कैंट,पानदरीबा आदि क्षेत्रों गया। इंग्लिशिया लाइन में व्यापारियों ने दुकानों में पोस्टर टांगकर विरोध जताया तो अन्य क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया। दिन में प्रमुख दुकानें बंद रहीं, हालांकि छोेटे दुकानदारों पर बंदी का खास असर नहीं दिखा।
शाम को कर्णघंा स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में हुई बैठक में व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यवस्था की बजाय पुरानी मैनुअल व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। इसे किसी हाल में व्यापारी स्वीकार नहीं करेंगे। बैठक को कमल लखवानी, शंकर चौबे, गोपीचंद, गोवर्धन जीत, सरदार अवतार सिंह, विक्की गुप्ता, पवन गुप्ता एवं मुन्ना श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।