{"_id":"63112","slug":"Varanasi-63112-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापारियों ने दुकानें बंद कर निकाला जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
व्यापारियों ने दुकानें बंद कर निकाला जुलूस
Varanasi
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
वाराणसी। खाद्य एवं औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नए कानून के विरोध में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर आक्रोश जाहिर किया। व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यवस्था की बजाय पुरानी मैनुअल व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है। केंद्र सरकार के इस कानून के विरोध में मैदागिन, नेहरू मार्केट, बेनियाबाग, पानदरीबा एवं कैंट क्षेत्र में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। इंग्लिशिया लाइन में व्यापारियों ने दुकानों में पोस्टर टांगकर विरोध जाहिर किया। खाद्य व्यवसाय संगठन के नवरतन राठी का दावा है कि शहर में खाद्य एवं औषधि की ज्यादातर दुकानें विरोध में बंद रहीं। कई दुकानदारों ने दुकान की शटर पर हड़ताल है की तख्ती भी लगा रखी थी। राठी ने बताया कि पहडि़या, पांडेयपुर, नई बस्ती, पियरी, सारंग तालाब, लक्सा एवं सिगरा में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कमल लखवानी, शंकर चौबे, गोपीचंद, गोवर्धन जीत, सरदार अवतार सिंह, विक्की गुप्ता, पवन गुप्ता एवं मुन्ना श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
वाराणसी। खाद्य एवं औषधि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नए कानून के विरोध में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर आक्रोश जाहिर किया। व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यवस्था की बजाय पुरानी मैनुअल व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है। केंद्र सरकार के इस कानून के विरोध में मैदागिन, नेहरू मार्केट, बेनियाबाग, पानदरीबा एवं कैंट क्षेत्र में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। इंग्लिशिया लाइन में व्यापारियों ने दुकानों में पोस्टर टांगकर विरोध जाहिर किया। खाद्य व्यवसाय संगठन के नवरतन राठी का दावा है कि शहर में खाद्य एवं औषधि की ज्यादातर दुकानें विरोध में बंद रहीं। कई दुकानदारों ने दुकान की शटर पर हड़ताल है की तख्ती भी लगा रखी थी। राठी ने बताया कि पहडि़या, पांडेयपुर, नई बस्ती, पियरी, सारंग तालाब, लक्सा एवं सिगरा में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कमल लखवानी, शंकर चौबे, गोपीचंद, गोवर्धन जीत, सरदार अवतार सिंह, विक्की गुप्ता, पवन गुप्ता एवं मुन्ना श्रीवास्तव आदि शामिल थे।