वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल की समीक्षा बैठक के बाद निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। इस बीच गुरुवार को निकाय चुनाव में मतदान से तीन दिन पहले मतदाताओं के घर वोटर पर्ची पहुंचाने के लिए 961 बीएलओ की तैनाती कर दी गई। इसमें से 898 बीएलओ नगर निगम, 53 नगर पालिका परिषद रामनगर तथा 10 बीएलओ नगर पंचायत गंगापुर में मतदाताओं को उनके घर-घर पर्ची पहुंचाएंगे।
चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 31 मई तक मतदाता सूची को आनलाइन करने की घोषणा की थी। उन्होंने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर निकाय चुनाव में भी मतदाताओं के घर पर्ची पहुंचाने की व्यवस्था सुुनिश्चित करने के लिए कहा था। इसी कड़ी में आज प्रशासन ने मतदाताओं के घरों तक वोटर पर्ची पहुंचाने के लिए बीएलओ की तैनाती कर दी। बीएलओ की यही सूची राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराने की तैयारी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी परमेंद्र कुमार के अनुसार ड्यूटी पर लगे बीएलओ को 19 मई को पूर्वाह्न 11 बजे संबंधित जोनल कार्यालयों पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इसी दौरान ही बीएलओ को ड्यूटी वाले बूथों से संबंधित मतदाता सूची भी दी जाएगी।