वाराणसी। आईजी जोन बृजभूषण शर्मा ने दूसरे चरण में 125 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। पता चला है कि कुछ कर्मचारी तबादला होने के बाद संबंधित जिले में जाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने तबादला निरस्त कराने के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया है। आईजी ने बताया कि संबंधित जिलों में तबादला सूची भेज दी गई है। जिले के कप्तान अपनी सुविधानुसार सिपाहियों को मुक्त करेंगे। इस मामले में कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। सबसे पहले दो हजार से अधिक लोगों का तबादला हुआ था। अभी तबादले का क्रम चलेगा। कई सिपाहियों ने तबादला निरस्तीकरण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है।