वाराणसी। चलती ट्रेन की बोगी के गेट के पास जाकर केले और संतरे का छिलका फेंकने की कोशिश में एक किशोरी अचानक नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। हादसा बुधवार की दोपहर शिवपुर इलाके में सिकंदरपुर के समीप हुआ। किशोरी के गिरने से सकते में आए परिजनों ने आननफानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की कोशिश की पर ट्रेन न रुकी। कैंट पहुंचकर पथ निरीक्षक की मदद से परिजनों ने शव का पता लगाया। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
मुजफ्फरपुर (बिहार) जिले के कमलपुरा निवासी युगल किशोर सिंह का परिवार एक सप्ताह पहले हरिद्वार दर्शन-पूजन करने गया था। बुधवार को परिवार के लोग कुंभा एक्सप्रेस से लौट रहे थे। व्रत होने के कारण परिजनों ने केले और संतरे खाए। छिलका फेंकने के लिए युगल किशोर की पुत्री सपना सिंह (16) बोगी के गेट पर पहुंची। यहां पानी जमा होने के कारण उसकी चप्पल स्लिप कर गई और सपना ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। इधर परिजन इस अनहोनी से बिलकुल बेखबर थे। सपना को लौटने में देर हुई तो उसकी बहन श्वेता ढूंढने निकली। इस बीच अन्य यात्रियों ने बताया कि वह नीचे गिर गई है। परिजनों ने आननफानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की नहीं रुक सकी। कैंट स्टेशन पहुंचने पर परिजनों ने जीआरपी से मदद मांगी। जीआरपी के थानाप्रभारी ने आरपीएफ और पथ निरीक्षक से पूछताछ की। छानबीन के दौरान गैंगमैनों ने बताया कि एक किशोरी की लाश सिकंदरपुर रेलवे लाइन पर मिली है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद छात्रा के चाचा सुरेश से पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।
वाराणसी। चलती ट्रेन की बोगी के गेट के पास जाकर केले और संतरे का छिलका फेंकने की कोशिश में एक किशोरी अचानक नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। हादसा बुधवार की दोपहर शिवपुर इलाके में सिकंदरपुर के समीप हुआ। किशोरी के गिरने से सकते में आए परिजनों ने आननफानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की कोशिश की पर ट्रेन न रुकी। कैंट पहुंचकर पथ निरीक्षक की मदद से परिजनों ने शव का पता लगाया। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
मुजफ्फरपुर (बिहार) जिले के कमलपुरा निवासी युगल किशोर सिंह का परिवार एक सप्ताह पहले हरिद्वार दर्शन-पूजन करने गया था। बुधवार को परिवार के लोग कुंभा एक्सप्रेस से लौट रहे थे। व्रत होने के कारण परिजनों ने केले और संतरे खाए। छिलका फेंकने के लिए युगल किशोर की पुत्री सपना सिंह (16) बोगी के गेट पर पहुंची। यहां पानी जमा होने के कारण उसकी चप्पल स्लिप कर गई और सपना ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। इधर परिजन इस अनहोनी से बिलकुल बेखबर थे। सपना को लौटने में देर हुई तो उसकी बहन श्वेता ढूंढने निकली। इस बीच अन्य यात्रियों ने बताया कि वह नीचे गिर गई है। परिजनों ने आननफानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की नहीं रुक सकी। कैंट स्टेशन पहुंचने पर परिजनों ने जीआरपी से मदद मांगी। जीआरपी के थानाप्रभारी ने आरपीएफ और पथ निरीक्षक से पूछताछ की। छानबीन के दौरान गैंगमैनों ने बताया कि एक किशोरी की लाश सिकंदरपुर रेलवे लाइन पर मिली है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद छात्रा के चाचा सुरेश से पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।