वाराणसी। 21 मई को बेनियाबाग में होने वाले गंगा मुक्ति महासंग्राम की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। एक ओर जहां बैनर पोस्टर और पंफलेट बनवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी हो रही है। लोगों को निमंत्रण देने का काम भी शुरू हो गया है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में साधु, संत, संन्यासी काशी पधारेंगे। यहां वे अविरल और निर्मल गंगा के लिए केंद्र सरकार की उदासीनता पर प्रहार करते हुए तपस्या की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।
बुधवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शाम को आयोजन स्थल का अवलोकन किया। तकरीबन 250 साधु-संतों के बैठने के लिए विशाल मंच के निर्माण का जिम्मा कानू बाबू डेकोरेटर्स को सौंपा गया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यवस्था में लगे लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान यतींद्रनाथ चतुर्वेदी, डा. लक्ष्मी मणि शास्त्री, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेंद्र तिवारी बबलू, गुड्डू जी, मयंक शेखर मिश्र आदि मौजूद थे।
0000
बिजली चाहिए या गंगा
वाराणसी। गंगा मुक्ति महासंग्राम के लिए अविमुक्तेश्वरानंद ने साधु-संतों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है। निमंत्रण देने से पहले वे दो बातें पूछ रहे हैं। पहला यह कि बिजली चाहिए या गंगा। दूसरे, महासंग्राम में शिरकत करने आ रहे हो तो सारे कामकाज छोड़ कर आओ। स्वीकृति मिलने पर ही वह उन्हें काशी आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि मां गंगा के लिए कुछ तो कुर्बानी देनी पड़ेगी। लिहाजा बात हो तो सिर्फ मां गंगा की और काज हो तो सिर्फ मां गंगा के लिए।
000
मुकेश खन्ना भी करेंगे शिरकत
वाराणसी। मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए 21 मई को बेनिया में होने वाले महासंग्राम में छोटे पर्दे के कुछ कलाकार भी शिरकत करेंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि टीवी कलाकर और महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना ने पत्र भेजकर गंगा तपस्या का समर्थन किया है। पत्र में कहा गया है कि मां गंगा की रक्षा के लिए इस प्रकार के प्रयास होने ही चाहिए। कहा है कि भीष्म पितामह की भूमिका का निर्वहन किया है तो साक्षात मां गंगा के लिए भी उपस्थित होऊंगा। वह भी भीष्म पितामह के ही रूप में। उधर, एक टीवी चैनल पर आने वाले प्रतिज्ञा सीरियल के मुख्य कलाकार सज्जन सिंह भी महासंग्राम में हिस्सा लेेेने पहुंचेंगे। साथ ही ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज के आने की भी स्वीकृति मिल चुकी है।
वाराणसी। 21 मई को बेनियाबाग में होने वाले गंगा मुक्ति महासंग्राम की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। एक ओर जहां बैनर पोस्टर और पंफलेट बनवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी हो रही है। लोगों को निमंत्रण देने का काम भी शुरू हो गया है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में साधु, संत, संन्यासी काशी पधारेंगे। यहां वे अविरल और निर्मल गंगा के लिए केंद्र सरकार की उदासीनता पर प्रहार करते हुए तपस्या की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।
बुधवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शाम को आयोजन स्थल का अवलोकन किया। तकरीबन 250 साधु-संतों के बैठने के लिए विशाल मंच के निर्माण का जिम्मा कानू बाबू डेकोरेटर्स को सौंपा गया है। अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यवस्था में लगे लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान यतींद्रनाथ चतुर्वेदी, डा. लक्ष्मी मणि शास्त्री, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेंद्र तिवारी बबलू, गुड्डू जी, मयंक शेखर मिश्र आदि मौजूद थे।
0000
बिजली चाहिए या गंगा
वाराणसी। गंगा मुक्ति महासंग्राम के लिए अविमुक्तेश्वरानंद ने साधु-संतों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है। निमंत्रण देने से पहले वे दो बातें पूछ रहे हैं। पहला यह कि बिजली चाहिए या गंगा। दूसरे, महासंग्राम में शिरकत करने आ रहे हो तो सारे कामकाज छोड़ कर आओ। स्वीकृति मिलने पर ही वह उन्हें काशी आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि मां गंगा के लिए कुछ तो कुर्बानी देनी पड़ेगी। लिहाजा बात हो तो सिर्फ मां गंगा की और काज हो तो सिर्फ मां गंगा के लिए।
000
मुकेश खन्ना भी करेंगे शिरकत
वाराणसी। मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए 21 मई को बेनिया में होने वाले महासंग्राम में छोटे पर्दे के कुछ कलाकार भी शिरकत करेंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि टीवी कलाकर और महाभारत सीरियल में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना ने पत्र भेजकर गंगा तपस्या का समर्थन किया है। पत्र में कहा गया है कि मां गंगा की रक्षा के लिए इस प्रकार के प्रयास होने ही चाहिए। कहा है कि भीष्म पितामह की भूमिका का निर्वहन किया है तो साक्षात मां गंगा के लिए भी उपस्थित होऊंगा। वह भी भीष्म पितामह के ही रूप में। उधर, एक टीवी चैनल पर आने वाले प्रतिज्ञा सीरियल के मुख्य कलाकार सज्जन सिंह भी महासंग्राम में हिस्सा लेेेने पहुंचेंगे। साथ ही ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज के आने की भी स्वीकृति मिल चुकी है।