वाराणसी। चितईपुर इलाके में सोमवार की रात हुई ट्रैक्टर चालक काजू की हत्या के तार आपसी लेनदेन के विवाद से जुड़ते दिख रहे हैं। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया ट्रैक्टर चालक काजू का दोस्त बताया जा रहा है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की बैटरी के मसले पर काजू का दो लोगों से विवाद हुआ था। दो लोग मंगलवार को भी हिरासत में लिए गए थे। मकतूल काजू गोरखपुर जिले के सहजनवां का था।
मालूम हो कि मंगलवार सुबह चितईपुर (बरईपुर) में एक कटरे के बाहर सीढि़यों के नीचे उसका शव मिला। काजू तीन मंजिला कटरे के मालिक पप्पू यादव का ट्रैक्टर चलाता था। इस मामले में कटरे के ऊपरी मंजिल पर बिजली विभाग के दफ्तर में तैनात गाजीपुर निवासी गार्ड मुन्ना और दूसरी मंजिल पर स्थित नर्सिगिं होम के कंपाउंडर भदोही निवासी शिव मौर्या को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।