वाराणसी (ब्यूरो)। निकाय चुनाव के लिए तैनात रिटर्निगिं व सहायक रिटर्निगिं अफसरों को बुधवार को सांस्कृतिक संकुल में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारियों को निकाय चुनाव में नामांकन, मतगणना सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह भी कहा गया कि निकाय चुनाव के कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत सारी तैयारी अभी से पूरी कर लें। प्रशिक्षण देने वालों में एडीएम प्रशासन रामयज्ञ मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीकृष्ण आदि शामिल थे।