वाराणसी। वाणिज्य कर विभाग का चर्चित मामला भागू वाला चेकपोस्ट बहती घोटाला में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रिया में तेजी आ गई है। गाजीपुर में तैनात वाणिज्य कर सहायक आयुक्त इंद्रजीत यादव को चार्जशीट जारी किया गया है। साथ ही वाणिज्य कर वाराणसी प्रथम जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 उपेंद्र सिंह को पंद्रह दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया गया है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भागू वाला चेकपोस्ट बहती घोटाला में धीरे-धीरे अधिकारियों पर गाज गिर रही है। बहती घोटाला करने वाले ज्यादातर ट्रांसपोर्टर वाराणसी जोन के बाहर हैं। ऐसे में संबंधित जिलों के कार्यालयों में घोटाला करने वालों की सूची अधिकारियों ने भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने आरटीआई के तहत यह जानकारी मांगी थी कि भागूवाला घोटाले में कितने की वसूली हुई है। इसके बाद उच्चाधिकारी काफी सक्रिय हो गए हैं। कई बार इस मुद्दे पर अधिकारियों की बैठक हो चुकी है।