रेल दुर्घटनाओं की डीआरएम ने की जांच
ट्रेनों की गति की बारीकी से की पड़ताल
अधिकारियों से ली वस्तुस्थिति की जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। उत्तर रेलवे के डीआरएम जगदीप राय ने बुधवार को यार्ड और कैंट स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। वह उस स्थान पर भी गए जहां सप्ताह भर पहले लगातार दो दिन ट्रेन दुर्घटनाएं हुई थीं। उन्होंने दुर्घटनास्थल पर कुछ देर रुक कर ट्रेनों की गति की बारीकी से पड़ताल की। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम के साथ उनके कार्यालय में बैठक कर जांच के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। रेलकर्मियों को बुला पूछताछ भी की।
सप्ताह भर पहले कैंट स्टेशन के यार्ड के सामने प्वाइंट नंबर 274 व 275 के बीच चौरीचौरा एक्सप्रेस की एक और छपरा पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इन दुर्घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन एक ही स्थान पर दो दुर्घटनाओं को लेकर रेल अधिकारी जहां हतप्रभ थे वहीं रेल महकमे में खलबली मची थी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के अलावा पूर्वोत्तर व उत्तर रेलवे के डीआरएम ने घटनास्थल का जायजा भी लिया था। दुर्घटनाओं की जांच के लिए उत्तर रेलवे के डीआरएम जगदीप राय सुबह बरेली एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरते ही वह तत्काल दुर्घटनास्थल पर गए और ट्रेनों की गति की पड़ताल की। मौके पर मौजूद अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली। इसी परिप्रेक्ष्य में वह पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा स्थित कार्यालय पहुंचकर डीआरएम से भी मिले।