वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संबद्घ कालेजों की वार्षिक परीक्षा के पहले दिन ही नकलचियों का दबदबा दिखाई दिया। जौनपुर में पांच फर्जी परीक्षार्थी दबोचे गए। वहीं वाराणसी समेत तीन जनपदों से 67 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए।
संबद्घ कालेजों में शास्त्री एवं आचार्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। इसमें जौनपुर के अलग-अलग कालेजों में शास्त्री के पांच परीक्षार्थियों की बजाय दूसरे युवक परीक्षा देते पकड़े गए। उड़ाका दलों ने इन युवकों को परीक्षा से बाहर करते हुए पुलिस को सौंप दिया है। वहीं जौनपुर में 16 परीक्षार्थी नकल करते दबोचे गए। वाराणसी में भी कुल 16 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए। इनमें संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में पांच, सरस्वती गुरुकुल महाविद्यालय, मुनारी में तीन एवं भारतीय शिक्षा मंदिर में आठ नकलची धराए। सबसे ज्यादा चंदौली में 35 नकलची पकड़े गए। जबकि देर रात तक दूसरे जनपदों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। उप कुलसचिव परीक्षा महेंद्र कुमार ने बताया कि सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए केंद्रीय उड़ाका दल के साथ जनपद स्तरीय टीमें गठित की गई हैं। जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। बताया कि नकलची एवं फर्जी परीक्षार्थियों के बारे में परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।