वाराणसी। राष्ट्रीय छात्र संगठन बीएचयू समेत सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में छात्रसंघ को बहाल कराने के लिए आंदोलन शुरू करेगा। इसके लिए जल्द ही कमेटियां गठित कर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं नए विद्यार्थियों को सदस्य बनाकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को पूर्वांचल इकाई की बैठक में इस संदर्भ में कई निर्णय लिए गए।
संगठन की पूर्वांचल इकाई के 21 जनपदों के जिलाध्यक्षों की बैठक बुधवार को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हुई। बैठक में विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा छाया रहा। तय हुआ कि गर्मी की छुट्टियों में बीएचयू समेत सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में नए सिरे से कमेटियां गठित की जाएंगी। जबकि नया सत्र शुरू होते ही मे आई हेल्प यू का बैनर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक के बाद संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोजी जोन, पूर्वांचल इकाई के अध्यक्ष अभिनव तिवारी एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मणि शंकर पांडेय ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में मजबूती से भागीदारी के लिए संचालन समिति गठित की जाएगी। जबकि प्रचार की कमान फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी संभालेंगे। बताया कि प्रदेश के 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों में नया सत्र शुरू होते ही कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रसंघ बहाली के साथ फीस वृद्धि का विरोध, पुस्तकालयों एवं सुविधाओं की मांग आदि मुद्दों पर आंदोलन आधारित होगा।