वाराणसी। मंडुआडीह के चितईपुर (बरईपुर) में ट्रैक्टर चालक काजू (39) की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। उसके चेहरे पर भी चोट के निशान थे। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे शराब पीने को लेकर विवाद और आशनाई को कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने पास के कटरे में रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी गांव का रहने वाला काजू चितईपुर (बरईपुर) में कटरा मालिक पप्पू यादव के यहां दो साल से ट्रैक्टर चलाता था। वह भट्ठे से ईंट लेकर मंडी में बेचता था। वह कटरे की देखरेख करता था और रात में बेसमेंट में बने कमरे में सोता था। उसके कमरे के बगल में मुरली नामक युवक अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है। मुरली कटरे की ही टाइल्स की दुकान पर काम करता है, जबकि तीन मंजिला कटरे के ऊपरी मंजिल पर मालिक पप्पू अपने परिवार के साथ रहते हैं।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक काजू सोमवार की रात साढ़े नौ बजे तक कटरे के सामने घूम रहा था। उसने शराब पी रखी थी। रात दस बजे के बाद वह अपने कमरे में चला गया। इसके बाद मंगलवार की भोर में माला पहुंचाने जब महिला मालिन कटरे के पास पहुंची तो सीढि़यों के नीचे काजू का खून से लथपथ शव देख चिल्लाने लगी। शोर मचने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। काजू ने गमछा और बनियान पहन रखी थी। शव देख लगा रहा था कि पहले उसे जमीन पर पटका गया। उसे पैरों से मारा गया और फिर ईंट से उसका सिर कूंच दिया गया। उसके बदन पर पैरों के निशान मिले। डाग स्क्वायड लेकर मौके पर पहुंची पुलिस को खून से सनी एक ईंट और सुर्ती की दो डिबिया मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने कटरे के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बिजली विभाग के दफ्तर में तैनात गाजीपुर निवासी गार्ड मुन्ना और दूसरी मंजिल पर स्थित नर्सिगिं होम के कंपाउंडर भदोही निवासी शिव मौर्या को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी बीडी पाल्सन का कहना था कि शराब पीने के विवाद और आशनाई को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। कटरा मालिक पप्पू वैष्णो देवी गए हैं। लौटने पर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। उनका कहना है कि डाग स्क्वायड ने हत्यारों के बारे में सुराग दिया है। हत्यारों ने जिस स्थान पर स्नान किया था, डाग वहां जाकर रुका था। हिरासत में लिए गए लोगों से भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।