वाराणसी। मंडलायुक्त चंचल कुमार तिवारी भी अंधाधुंध बिजली कटौती से चिंतित दिखाई पड़े। उनका खुद कहना था कि इन दिनों बिजली से जुड़ी समस्याएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। जहां तक संभव हो इस भीषण गर्मी में कम से कम बिजली काटी जाए। रोस्टरिंग मानक के अनुसार हो। इसके साथ ही जहां भी गड़बड़ी उत्पन्न हो, उसे तत्काल ठीक कराया जाए ताकि उपभोक्ताओं को दिक्कत न उठानी पड़े।
विद्युत विभाग के साथ मंगलवार को हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में आगाह किया कि बिना वजह बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल ठीक कराने की हिदायत दी। साथ ही मीटर चेकिंग से पहले इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा। अनुश्रवण कक्ष में हुई बैठक के दौरान एडीएम सिटी एमपी सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि पांडेयपुर और अर्दली बाजार में बिजली संबंधी गड़बड़ी की शिकायत के लिए जब क्षेत्रीय अभियंता को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। इसपर मंडलायुक्त ने अभियंताओं को क्षेत्रीय जनता की शिकायत सुनने के लिए मोबाइल हर समय ऑन रखने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने विभाग के मुख्य अभियंता से कहा कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से गड़बड़ी की शिकायत ज्यादा मिल रही है। ऐसी स्थिति में जहां भी खामी मिले, उसे तत्काल ठीक कराने के लिए क्षेत्रीय अभियंता को मौके पर भेजें। यही नहीं, उन्होंने मुख्य अभियंता को मानक के अनुसार रोस्टरिंग की भी हिदायत दी और कहा कि अकारण बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य अभियंता को विद्युत उपकेंद्रों का स्वयं निरीक्षण करने, भूमिगत विद्युत केबिल की मरम्मत के लिए सड़कों की खोदाई के बजाय मशीनों के जरिये होल बनाकर कार्य कराने की भी हिदायत दी।