वाराणसी (ब्यूरो)। सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी (एसआरपी) के प्रबंधक और प्रमुख क्रांतिकारी संत श्री भूषण भाई ने कहा कि उनकी संस्था का मूल उद्देश्य ग्रामीण विकास करते हुए नैतिक, राष्ट्रीय, सामाजिक उत्थान करना है। बच्चों, युवाओं को धर्म के साथ-साथ राष्ट्रीयता का गहन बोध कराने के लिए नये भारत का निर्माण और 2015 तक भारत को विश्व का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना ध्येय है। श्री भूषण जी मंगलवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी जनपद के राजातालाब के पास जयापुर गांव में 15 से 23 मई तक नौ दिवसीय भारत नव निर्माण कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह चार से छह बजे तक मंत्रोपयोग, सुबह छह से सात तक राष्ट्र के नाम संदेश, पूर्वाह्न 11 से दोपहर दो तक देशभक्ति गीत, शाम चार से छह बजे तक प्रवचन और रात सात से नौ बजे तक नये भारत के निर्माण पर