वाराणसी (ब्यूरो)। टॉप टेन बदमाशों के मुकदमों की पैरवी के लिए सभी जिलों में अलग सेल बनाए जाएंगे जो प्राथमिकता के आधार पर मुकदमों का काम देखेंगे। नगर निकाय चुनाव में दागियों को चिह्नित कर उनके मुकदमों को पैरवी तेज होगी। ये बातें एडीजी अभियोजन आरएन सिंह ने मंगलवार को स्थानीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के मुकदमों की पैरवी में भी तेजी लाई जाएगी और जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास होगा। मुकदमों में देरी की वजह से गवाह पक्षद्रोही हो जाते हैं। कहा कि बिहार की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में न्यायपालिका और पुलिस के बीच तालमेल की कमी है। बिहार में आर्म्स एक्ट में भी सजा हो जाती है। यहां ऐसा देखने को नहीं मिलता। बेहतर तालमेल स्थापित करना प्राथमिकता होगी।