बाबतपुर (सं.)। स्पाइस जेट की नई दिल्ली-वाराणसी उड़ान एसजी 127 सोमवार को अपने निर्धारित समय शाम 7:50 से लगभग दो घंटे देर से बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंची। विमान में 160 यात्री सवार थे। एयरलाइंस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान के देर से आने का कारण दिल्ली में स्पाइस जेट की इनकमिंग फ्लाइटों का विलंबित होना रहा। एसजी 128 ने तय समय से दो घंटे विलंब से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस विमान में 92 यात्री सवार थे।