{"_id":"62808","slug":"Varanasi-62808-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"उपवास, भजन, चौपाल से मुहिम को समर्थन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उपवास, भजन, चौपाल से मुहिम को समर्थन
Varanasi
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
वाराणसी। गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए की जा रही गंगा तपस्या को समर्थन देने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इसके लिए कहीं उपवास, कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं चौपाल लगाई गई। विभिन्न संगठन बैठकें आयोजित कर भी गंगा आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
शंकराचार्य घाट स्थित तपस्थल पर साध्वी पूर्णांबा की जलत्याग तपस्या के समर्थन में प्रतीक संस्थान की ओर से दर्जनभर महिलाओं ने उपवास रखा। संस्था की अध्यक्ष डा. अल्पना रायचौधरी ने कहा कि गंगा के लिए हो रही संतों की तपस्या भारतीय इतिहास में नया अध्याय लिखेगी। इस दौरान शांति शर्मा, रंजना गुप्ता, रीना सिंह, दिलीप, राम निहोर, डा. संतोष आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय संघ ने ग्राम पंचायत फुलवरिया की वरुणा नगर कालोनी में चौपाल लगाकर लोगों से गंगा तपस्या को समर्थन देने की अपील की। अध्यक्ष केसी संजय चौबे ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़े बिना केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चेतने वाली नहीं। लोगों का आह्वान किया कि वे संकल्प लेकर गंगा के लिए आगे आएं। इस दौरान रामाश्रय पटेल, दिलीप मिश्रा, बंटी चौबे, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, श्याम प्रजापति, भोलू प्रजापति, नत्थू यादव, कमलेश यादव और सोनू प्रजापति आदि मौजूद थे।
मीना मेमोरियल धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से कैवल्यधाम कालोनी, दुर्गाकुंड में स्वामी आत्माराम गिरी की अध्यक्षता में बैठक कर गंगा तपस्या को समर्थन जताया गया। इस दौरान अरुण कुमार ओझा, विश्वनाथ पांडेय, मनीष उपाध्याय, प्रवीण पांडेय, अनुपम पांडेय, बुद्ध राम गुप्ता, अनिल सिंह, कमल ओझा आदि मौजूद थे। जिला समाजवादी पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर हुई। इसमें मुहिम के प्रति समर्थन जताया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की ओर से जनजागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली तपस्थल तक जाएगी। रजनीश कुमार मिश्र, प्रेम सागर तिवारी, सुभाष त्रिपाठी, रामजी शुक्ला, चिल्लू यादव, शिवमूरत यादव आदि मौजूद थे।
वाराणसी। गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए की जा रही गंगा तपस्या को समर्थन देने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इसके लिए कहीं उपवास, कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं चौपाल लगाई गई। विभिन्न संगठन बैठकें आयोजित कर भी गंगा आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं।
शंकराचार्य घाट स्थित तपस्थल पर साध्वी पूर्णांबा की जलत्याग तपस्या के समर्थन में प्रतीक संस्थान की ओर से दर्जनभर महिलाओं ने उपवास रखा। संस्था की अध्यक्ष डा. अल्पना रायचौधरी ने कहा कि गंगा के लिए हो रही संतों की तपस्या भारतीय इतिहास में नया अध्याय लिखेगी। इस दौरान शांति शर्मा, रंजना गुप्ता, रीना सिंह, दिलीप, राम निहोर, डा. संतोष आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय संघ ने ग्राम पंचायत फुलवरिया की वरुणा नगर कालोनी में चौपाल लगाकर लोगों से गंगा तपस्या को समर्थन देने की अपील की। अध्यक्ष केसी संजय चौबे ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़े बिना केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चेतने वाली नहीं। लोगों का आह्वान किया कि वे संकल्प लेकर गंगा के लिए आगे आएं। इस दौरान रामाश्रय पटेल, दिलीप मिश्रा, बंटी चौबे, संजय यादव, सुरेंद्र यादव, श्याम प्रजापति, भोलू प्रजापति, नत्थू यादव, कमलेश यादव और सोनू प्रजापति आदि मौजूद थे।
मीना मेमोरियल धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से कैवल्यधाम कालोनी, दुर्गाकुंड में स्वामी आत्माराम गिरी की अध्यक्षता में बैठक कर गंगा तपस्या को समर्थन जताया गया। इस दौरान अरुण कुमार ओझा, विश्वनाथ पांडेय, मनीष उपाध्याय, प्रवीण पांडेय, अनुपम पांडेय, बुद्ध राम गुप्ता, अनिल सिंह, कमल ओझा आदि मौजूद थे। जिला समाजवादी पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर हुई। इसमें मुहिम के प्रति समर्थन जताया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की ओर से जनजागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली तपस्थल तक जाएगी। रजनीश कुमार मिश्र, प्रेम सागर तिवारी, सुभाष त्रिपाठी, रामजी शुक्ला, चिल्लू यादव, शिवमूरत यादव आदि मौजूद थे।