वाराणसी। गर्मी के मौसम में यात्रियों को फूड प्वायजनिंग से बचाने के लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय ने ट्रेनों के पैंट्रीकार में छापा मार कर तैयार खाद्य पदार्थ समेत तेल, मसालों की जांच करने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में सोमवार को स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय ने आईआरसीटीसी इंस्पेक्टरों की टीम के साथ दिल्ली जाने वाली शिवगंगा और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में छापामारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की।
शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में तैयार दाल और पकौड़ा को उन्होंने इंस्पेक्टरों को खाने के लिए कहा। खाने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि ठीक है। पैंट्रीकार में रखे तेल, मसाले, चावल, दाल की जांच भी की गई। साफ सफाई व्यवस्था भी देखी गई। इसी तरह काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में तैयार खाद्य पदार्थों के साथ ही खाद्यान्न, तेल व मसालों की जांच की गई। स्टेशन प्रबंधक श्री पांडेय के मुताबिक किसी भी ट्रेन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी ट्रेनों के पैंट्रीकार में बन रहे खाद्य पदार्थ की नियमित जांच करें। बताया कि यह सतर्कता हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार का खाना खाने के बाद यात्रियों के बीमार होने की घटना को देखते हुए बरती जा रही है।
वाराणसी। गर्मी के मौसम में यात्रियों को फूड प्वायजनिंग से बचाने के लिए उत्तर रेलवे मुख्यालय ने ट्रेनों के पैंट्रीकार में छापा मार कर तैयार खाद्य पदार्थ समेत तेल, मसालों की जांच करने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में सोमवार को स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय ने आईआरसीटीसी इंस्पेक्टरों की टीम के साथ दिल्ली जाने वाली शिवगंगा और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में छापामारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की।
शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में तैयार दाल और पकौड़ा को उन्होंने इंस्पेक्टरों को खाने के लिए कहा। खाने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि ठीक है। पैंट्रीकार में रखे तेल, मसाले, चावल, दाल की जांच भी की गई। साफ सफाई व्यवस्था भी देखी गई। इसी तरह काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में तैयार खाद्य पदार्थों के साथ ही खाद्यान्न, तेल व मसालों की जांच की गई। स्टेशन प्रबंधक श्री पांडेय के मुताबिक किसी भी ट्रेन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी ट्रेनों के पैंट्रीकार में बन रहे खाद्य पदार्थ की नियमित जांच करें। बताया कि यह सतर्कता हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार का खाना खाने के बाद यात्रियों के बीमार होने की घटना को देखते हुए बरती जा रही है।