सेवापुरी। शासन-प्रशासन के आला हाकिम किसानों की सहूलियत के लिए बड़ी मात्रा में क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए एक के बाद एक फरमान जारी करते रहें पर अधिकांश क्रय केंद्रों से किसानों को निराशा ही हाथ लग रही है। कुछ ऐसा ही हाल है बड़ागांव ब्लाक के अनेई क्रय केंद्र का। यहां सचिव की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। जानकारी मिलने पर बीडीओ ने सचिव को फटकार लगाते हुए जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई को कहा है।
किसानों का कहना है कि बड़ागांव ब्लाक के अनेई क्रय केंद्र के सचिव वासुदेव पटेल केंद्र पर आने वाले किसानों को बोरे उपलब्ध न होने की बात कहकर लौटा देते हैं। इसके बाद वह अपने घर के समीप तिलवार में गल्ला माफिया से साठगांठ कर उनके जरिये गेहूं की खरीद करते हैं। वासुदेव साधन सहकारी समिति अकोढ़ा का प्रभार भी देखते हैं। किसानों का कहना है कि सचिव की मनमानी के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। अकोढ़ा की ग्राम प्रधान किरन सिंह, साईंपुर के प्रधान वीरेंद्र राजभर, हसनपुर के प्रधान लव सिंह समेत धौकलगंज के बड़कू सिंह, रामप्रसाद, अशोक, बुझारत राजभर आदि ने भी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
00
कोट:
-मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप आधारहीन हैं।-वासुदेव पटेल, सचिव गेहूं क्रय केंद्र अनेई।
-ग्रामीणों की शिकायत पर क्रय केंद्र सचिव को फटकार लगाई है। जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-राजित राम मिश्र, बीडीओ, बड़ागांव।
सेवापुरी। शासन-प्रशासन के आला हाकिम किसानों की सहूलियत के लिए बड़ी मात्रा में क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए एक के बाद एक फरमान जारी करते रहें पर अधिकांश क्रय केंद्रों से किसानों को निराशा ही हाथ लग रही है। कुछ ऐसा ही हाल है बड़ागांव ब्लाक के अनेई क्रय केंद्र का। यहां सचिव की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। जानकारी मिलने पर बीडीओ ने सचिव को फटकार लगाते हुए जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई को कहा है।
किसानों का कहना है कि बड़ागांव ब्लाक के अनेई क्रय केंद्र के सचिव वासुदेव पटेल केंद्र पर आने वाले किसानों को बोरे उपलब्ध न होने की बात कहकर लौटा देते हैं। इसके बाद वह अपने घर के समीप तिलवार में गल्ला माफिया से साठगांठ कर उनके जरिये गेहूं की खरीद करते हैं। वासुदेव साधन सहकारी समिति अकोढ़ा का प्रभार भी देखते हैं। किसानों का कहना है कि सचिव की मनमानी के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है। अकोढ़ा की ग्राम प्रधान किरन सिंह, साईंपुर के प्रधान वीरेंद्र राजभर, हसनपुर के प्रधान लव सिंह समेत धौकलगंज के बड़कू सिंह, रामप्रसाद, अशोक, बुझारत राजभर आदि ने भी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
00
कोट:
-मेरे ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप आधारहीन हैं।-वासुदेव पटेल, सचिव गेहूं क्रय केंद्र अनेई।
-ग्रामीणों की शिकायत पर क्रय केंद्र सचिव को फटकार लगाई है। जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-राजित राम मिश्र, बीडीओ, बड़ागांव।