पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पिंडरा। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान डंडा मारने से अनियंत्रित हुई सूमो की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है। जौनपुर हाइवे पर शनिवार की दोपहर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने सूमो सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर, दुर्घटना में मरे युवक के चाचा ने ट्रैफिक पुलिस की वसूली के चलते घटना होने का आरोप लगाते हुए टीएसआई और दो-तीन अन्य सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव डिग्गी में टीएसआई सिपाहियों को लेकर चेकिंग कर रहे थे। करीब 11.30 बजे एक टाटा सूमो (यूपी 62ए1699) बाबतपुर की तरफ से आती दिखी। टीएसआई के रोकने पर चालक ने गाड़ी धीमी नहीं की तो थोड़ी दूर पर खड़े एक सिपाही ने गाड़ी पर लाठी फेंक कर मारा। लाठी से सूमो के आगे का शीशा टूट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया और जौनपुर की तरफ से परीक्षा देकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर कैथौली निवासी कमला पटेल के इकलौते पुत्र रविंद्र पटेल एवं पुत्री जावित्री बैठी थीं। दोनों को दीनदयाल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं जावित्री को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
वसूली में खो दिया इकलौता पुत्र
मृतक के चाचा कैलाश पटेल एवं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस वाले बाहर की गाडि़यों को रोक कर उनसे खुलेआम वसूली करते हैं। कैलाश का आरोप है कि बाहर की गाड़ी देखकर वसूली करने की कोशिश में ही घटना हुई। अगर गाड़ी पर लाठी नहीं चलाई गई होती तो चालक नियंत्रण नहीं खोता और उनके भतीजे की मौत नहीं होती। रविंद्र अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। उधर, हिरासत में लिये गये जौनपुर निवासी सूमो के चालक मुअज्जम का कहना है कि सिपाहियों ने अचानक इशारा किया। उसने गाड़ी पर ब्रेक लगाए लेकिन उसी दौरान सामने से एक सिपाही ने लाठी चला दी। शीशा टूटकर उसकी आंख में पड़ गया। जिससे उसकी गाड़ी बाइक से टकरा गई।
पिंडरा। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान डंडा मारने से अनियंत्रित हुई सूमो की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है। जौनपुर हाइवे पर शनिवार की दोपहर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने सूमो सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर, दुर्घटना में मरे युवक के चाचा ने ट्रैफिक पुलिस की वसूली के चलते घटना होने का आरोप लगाते हुए टीएसआई और दो-तीन अन्य सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव डिग्गी में टीएसआई सिपाहियों को लेकर चेकिंग कर रहे थे। करीब 11.30 बजे एक टाटा सूमो (यूपी 62ए1699) बाबतपुर की तरफ से आती दिखी। टीएसआई के रोकने पर चालक ने गाड़ी धीमी नहीं की तो थोड़ी दूर पर खड़े एक सिपाही ने गाड़ी पर लाठी फेंक कर मारा। लाठी से सूमो के आगे का शीशा टूट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया और जौनपुर की तरफ से परीक्षा देकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर कैथौली निवासी कमला पटेल के इकलौते पुत्र रविंद्र पटेल एवं पुत्री जावित्री बैठी थीं। दोनों को दीनदयाल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं जावित्री को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
वसूली में खो दिया इकलौता पुत्र
मृतक के चाचा कैलाश पटेल एवं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस वाले बाहर की गाडि़यों को रोक कर उनसे खुलेआम वसूली करते हैं। कैलाश का आरोप है कि बाहर की गाड़ी देखकर वसूली करने की कोशिश में ही घटना हुई। अगर गाड़ी पर लाठी नहीं चलाई गई होती तो चालक नियंत्रण नहीं खोता और उनके भतीजे की मौत नहीं होती। रविंद्र अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। उधर, हिरासत में लिये गये जौनपुर निवासी सूमो के चालक मुअज्जम का कहना है कि सिपाहियों ने अचानक इशारा किया। उसने गाड़ी पर ब्रेक लगाए लेकिन उसी दौरान सामने से एक सिपाही ने लाठी चला दी। शीशा टूटकर उसकी आंख में पड़ गया। जिससे उसकी गाड़ी बाइक से टकरा गई।