पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को परीक्षार्थियों की काफी भीड़ रही। अचानक परीक्षा केंद्र बदले जाने से हरिश्चंद्र पीजी कालेज से आए कई परीक्षार्थियों को केंद्र के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा।
हरिश्चंद्र कालेज में स्नातक शिक्षक निर्वाचन के लिए बूथ बनाए जाने से वहां 22 और 24 को होने वाली परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में कराई जा रही है। शनिवार को पहली पाली में बीए प्रथम वर्ष हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र, तृतीय वर्ष दर्शन, अरबी, बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष मास कॉम प्रथम प्रश्न पत्र, दूसरी पाली में बीए द्वितीय वर्ष प्राचीन इतिहास, बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष मास कॉम प्रथम प्रश्न पत्र के साथ ही पीजी की परीक्षाएं थीं। विवि के छात्र-छात्राओं के अलावा करीब 1500 विद्यार्थियों के हरिश्चंद्र पीजी कालेज से आने से मानविकी संकाय में परीक्षा शुरू होने तक भीड़ लगी रही। इस बीच समाज विज्ञान संकाय में भी केंद्र बनाया गया था। कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तलाशने में भागदौड़ करनी पड़ी। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डा. साहब लाल मौर्य ने बताया कि सोमवार की परीक्षा में और ज्यादा भीड़ होगी। इसे देखते हुए परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है।
नौ नकलची पकड़े गए
वाराणसी। विद्यापीठ की परीक्षा में शनिवार को वाराणसी समेत अन्य जिलों से कुल नौ नकलची पकड़े गए। चीफ प्राक्टर प्रो. कल्पलता पांडेय ने बताया कि उड़ाका दल की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में विश्वविद्यालय कैंपस में एक, शांति शिक्षा निकेतन महिला महाविद्यालय सिंधौरा में एक, स्वामी अतुलानंद महाविद्यालय शिवपुर और अभय महाविद्यालय तरना में दो परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए। इसके साथ ही चंदौली से चार, भदोही से एक परीक्षार्थी पकड़ा गया।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को परीक्षार्थियों की काफी भीड़ रही। अचानक परीक्षा केंद्र बदले जाने से हरिश्चंद्र पीजी कालेज से आए कई परीक्षार्थियों को केंद्र के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा।
हरिश्चंद्र कालेज में स्नातक शिक्षक निर्वाचन के लिए बूथ बनाए जाने से वहां 22 और 24 को होने वाली परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में कराई जा रही है। शनिवार को पहली पाली में बीए प्रथम वर्ष हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र, तृतीय वर्ष दर्शन, अरबी, बीए ऑनर्स तृतीय वर्ष मास कॉम प्रथम प्रश्न पत्र, दूसरी पाली में बीए द्वितीय वर्ष प्राचीन इतिहास, बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष मास कॉम प्रथम प्रश्न पत्र के साथ ही पीजी की परीक्षाएं थीं। विवि के छात्र-छात्राओं के अलावा करीब 1500 विद्यार्थियों के हरिश्चंद्र पीजी कालेज से आने से मानविकी संकाय में परीक्षा शुरू होने तक भीड़ लगी रही। इस बीच समाज विज्ञान संकाय में भी केंद्र बनाया गया था। कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तलाशने में भागदौड़ करनी पड़ी। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक डा. साहब लाल मौर्य ने बताया कि सोमवार की परीक्षा में और ज्यादा भीड़ होगी। इसे देखते हुए परीक्षा केंद्र बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है।
नौ नकलची पकड़े गए
वाराणसी। विद्यापीठ की परीक्षा में शनिवार को वाराणसी समेत अन्य जिलों से कुल नौ नकलची पकड़े गए। चीफ प्राक्टर प्रो. कल्पलता पांडेय ने बताया कि उड़ाका दल की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में विश्वविद्यालय कैंपस में एक, शांति शिक्षा निकेतन महिला महाविद्यालय सिंधौरा में एक, स्वामी अतुलानंद महाविद्यालय शिवपुर और अभय महाविद्यालय तरना में दो परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए। इसके साथ ही चंदौली से चार, भदोही से एक परीक्षार्थी पकड़ा गया।