पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वाराणसी। खुशियां बांटने से बढ़ती हैं...। गुरुवार को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर काशी युवा कला मंच के युवाओं ने एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटकर इस संदेश को साझा की। अस्सी घाट पर मोमबत्ती के लौ से खुशियों का जहां रोशन किया गया। कोशिश ये भी हुई कि दुखमय अंधेरे को मोमबत्ती की लौ से खुशहाल बनाया जाए। गंगा इस पार से उस पार तक नाव के सहारे उन्होंने अनोखा कैंडल मार्च भी निकाला। इस मौके पर युवाओं ने गरीब बच्चों को टॉफी, चाकलेट और बिस्किट बांटकर उन्हें खुश करने की कोशिश की तो बड़ों को खुश रहने का मंत्र दिया।
मुख्य अतिथि खुशहाली गुरु बीएचयू के प्रो. संजय गुप्ता ने लोगों को खुश रहने का मंत्र दिया। कहा कि खुशी पाने के लिए हमें उसकी तलाश में कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। खुशी हमारे मन में होती है। वो हमारे कर्मों से आती है। उन्होंने बताया कि अगर हमारा तन स्वस्थ रहता है तो मन भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए हमें अपने मन को स्वस्थ रखने की भी जरूरत है। बाद में प्रो. संजय गुप्ता के नेतृत्व में सौ से अधिक युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। जली की हुई कैंडल लेकर ही वे नाव से उस पार भी गए। युवाओं के इस अभियान में कई क्षेत्रीय लोग भी साथ हो लिए थे। कार्यक्रम का संयोजन मिस्टर उत्तराखंड 2014 दीपक जायसवाल, मिस उत्तराखंड 2014 प्रियंका, दिनेश गुप्ता, सौम्य द्विवेदी, अविनाश आदि का रहा।
वाराणसी। खुशियां बांटने से बढ़ती हैं...। गुरुवार को इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर काशी युवा कला मंच के युवाओं ने एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटकर इस संदेश को साझा की। अस्सी घाट पर मोमबत्ती के लौ से खुशियों का जहां रोशन किया गया। कोशिश ये भी हुई कि दुखमय अंधेरे को मोमबत्ती की लौ से खुशहाल बनाया जाए। गंगा इस पार से उस पार तक नाव के सहारे उन्होंने अनोखा कैंडल मार्च भी निकाला। इस मौके पर युवाओं ने गरीब बच्चों को टॉफी, चाकलेट और बिस्किट बांटकर उन्हें खुश करने की कोशिश की तो बड़ों को खुश रहने का मंत्र दिया।
मुख्य अतिथि खुशहाली गुरु बीएचयू के प्रो. संजय गुप्ता ने लोगों को खुश रहने का मंत्र दिया। कहा कि खुशी पाने के लिए हमें उसकी तलाश में कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। खुशी हमारे मन में होती है। वो हमारे कर्मों से आती है। उन्होंने बताया कि अगर हमारा तन स्वस्थ रहता है तो मन भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए हमें अपने मन को स्वस्थ रखने की भी जरूरत है। बाद में प्रो. संजय गुप्ता के नेतृत्व में सौ से अधिक युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। जली की हुई कैंडल लेकर ही वे नाव से उस पार भी गए। युवाओं के इस अभियान में कई क्षेत्रीय लोग भी साथ हो लिए थे। कार्यक्रम का संयोजन मिस्टर उत्तराखंड 2014 दीपक जायसवाल, मिस उत्तराखंड 2014 प्रियंका, दिनेश गुप्ता, सौम्य द्विवेदी, अविनाश आदि का रहा।