{"_id":"140-102443","slug":"Varanasi-102443-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u0942\u091f\u0930 \u092a\u0902\u0915\u091c \u0914\u0930 \u0928\u093e\u092e\u0935\u0930 \u092a\u0930 \u092d\u0940 \u092a\u093e\u0902\u091a-\u092a\u093e\u0902\u091a \u0939\u091c\u093e\u0930 \u0915\u093e \u0907\u0928\u093e\u092e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शूटर पंकज और नामवर पर भी पांच-पांच हजार का इनाम
Varanasi
Published by:
Updated Sat, 13 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
वाराणसी। सतीश हत्याकांड में आरोपी पंकज सिंह और नामवर यादव की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने शुक्रवार को दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके पहले बीकेडी और बिरादर यादव पर भी इतना ही इनाम घोषित किया गया था। उधर, जिला पुलिस की टीमों ने शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को गाजीपुर और मऊ के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गाजीपुर के गौरा निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर ब्रजेश के चचेरे भाई सतीश सिंह की हत्या का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि घटना में इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी के साथ बिरादर यादव, पंकज सिंह, सतीश सिंह, छोटे समेत आठ लोग शामिल थे। आरोपी सतीश ने समर्पण कर दिया, लेकिन अभी छह शूटरों को गिरफ्तार करना बाकी है। पुलिस ने बीकेडी को हथियार मुहैया कराने और आर्थिक रूप से मदद करने वालों में गाजीपुर के मिर्जापुर सादात के अनिल सिंह, सिसुआपार के बाल गोविंद यादव, सैदपुर के जगदीशपुर के देवेंद्र प्रताप सिंह और राकेश सिंह, बासूचक करंडा के नन्हें सिंह, मऊ के सरायलखंसी बकवल के प्रभात सिंह, कमलेश सिंह और हकाड़ू के दो गुर्गों को चिह्नित किया है। पुलिस ने धौरहरा निवासी पंकज सिंह के मामा गाजीपुर के देवचंदपुर निवासी लल्लू सिंह को भी हिरासत में लिया है। इसी प्रकार मऊ के दो स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
वाराणसी। सतीश हत्याकांड में आरोपी पंकज सिंह और नामवर यादव की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने शुक्रवार को दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके पहले बीकेडी और बिरादर यादव पर भी इतना ही इनाम घोषित किया गया था। उधर, जिला पुलिस की टीमों ने शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को गाजीपुर और मऊ के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गाजीपुर के गौरा निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर ब्रजेश के चचेरे भाई सतीश सिंह की हत्या का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि घटना में इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी के साथ बिरादर यादव, पंकज सिंह, सतीश सिंह, छोटे समेत आठ लोग शामिल थे। आरोपी सतीश ने समर्पण कर दिया, लेकिन अभी छह शूटरों को गिरफ्तार करना बाकी है। पुलिस ने बीकेडी को हथियार मुहैया कराने और आर्थिक रूप से मदद करने वालों में गाजीपुर के मिर्जापुर सादात के अनिल सिंह, सिसुआपार के बाल गोविंद यादव, सैदपुर के जगदीशपुर के देवेंद्र प्रताप सिंह और राकेश सिंह, बासूचक करंडा के नन्हें सिंह, मऊ के सरायलखंसी बकवल के प्रभात सिंह, कमलेश सिंह और हकाड़ू के दो गुर्गों को चिह्नित किया है। पुलिस ने धौरहरा निवासी पंकज सिंह के मामा गाजीपुर के देवचंदपुर निवासी लल्लू सिंह को भी हिरासत में लिया है। इसी प्रकार मऊ के दो स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।