सिंगरौली। एनसीएल परियोजना जयंत के वरीय प्रबंधक सिविल शैलेंद्र पसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोल इंडिया ने जीएम पसारी को निलंबित कर दिया है। वहीं अब सीबीआई उनके लॉकरों को खंगाल रही है। बुधवार दोपहर बाद शुरू कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
सीबीआई जबलपुर की टीम ने एक शिकायत के आधार पर जयंत परियोजना के सिविल विभाग में कार्यरत वरीय प्रबंधक शैलेंद्र पसारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया था। सीबीआई ने पसारी के आवास से 26 लाख रुपए नकद और सवा करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए थे। सीबीआई ने पसारी को गिरफ्तार करते हुए 14 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया। सूत्र बता रहे हैं कि पसारी के लॉकरों को भी सीबीआई खंगाल रही है और संभवत: गुरुवार-शुक्रवार तक यह काम पूरा हो सकता है।
नियमों के अनुसार निलंबित
कोल इंडिया के नियमों के मुताबिक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी किसी भी आरोप में 48 घंटे से ऊपर पुलिस अभिरक्षा में रहता है तो उसका निलंबन मान लिया जाता है। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के पीआरओ सीरज सिंह ने कहा है कि कोल इंडिया के नियमों के मुताबिक शैलेंद्र पसारी निलंबित हो चुके हैं।
सिंगरौली। एनसीएल परियोजना जयंत के वरीय प्रबंधक सिविल शैलेंद्र पसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोल इंडिया ने जीएम पसारी को निलंबित कर दिया है। वहीं अब सीबीआई उनके लॉकरों को खंगाल रही है। बुधवार दोपहर बाद शुरू कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
सीबीआई जबलपुर की टीम ने एक शिकायत के आधार पर जयंत परियोजना के सिविल विभाग में कार्यरत वरीय प्रबंधक शैलेंद्र पसारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोच लिया था। सीबीआई ने पसारी के आवास से 26 लाख रुपए नकद और सवा करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए थे। सीबीआई ने पसारी को गिरफ्तार करते हुए 14 सितंबर तक रिमांड पर ले लिया। सूत्र बता रहे हैं कि पसारी के लॉकरों को भी सीबीआई खंगाल रही है और संभवत: गुरुवार-शुक्रवार तक यह काम पूरा हो सकता है।
नियमों के अनुसार निलंबित
कोल इंडिया के नियमों के मुताबिक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी किसी भी आरोप में 48 घंटे से ऊपर पुलिस अभिरक्षा में रहता है तो उसका निलंबन मान लिया जाता है। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के पीआरओ सीरज सिंह ने कहा है कि कोल इंडिया के नियमों के मुताबिक शैलेंद्र पसारी निलंबित हो चुके हैं।