न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 05 Dec 2021 12:58 PM IST
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालासराय गांव के पास रविवार भोर पहर दो अलग अलग घटनाओं में डीसीएम सवार व्यापारी की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पीएचसी औरास से ट्रामासेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
राजस्थान के टोक जिले के थाना टोडा के लाडपुर निवासी देवराज (24) राजस्थान से ट्रेलर में टाइल्स लादकर क्लीनर राजस्थान के अजमेर के थाना सरवत के चांदडुलाई निवासी रामरतन (25) के साथ आजमगढ़ जा रहा था। रविवार भोरपहर तीन बजे तालासराय गांव के सामने आगे चल रही डीसीएम में टक्कर मार दी।
हादसे में डीसीएम सवार जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के नगला केरी निवासी तारू (30) की मौत हो गई। ट्रेलर चालक देवराज घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में इटावा जिले के थाना चौबियापुर के गनेश पुर निवासी सुरेश कुमार (55) साथी शैलेश के साथ लोडर में कुल्हड़ लादकर फिरोजाबाद से लखनऊ जा रहा था।
सुबह करीब 5 बजे तालासराय गांव के पास ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे लोडर एक्सप्रेस वे पर पलट गया। हादसे में कुल्हड़ एक्सप्रेस वे पर बिखरने के साथ ही चालक सुरेश घायल हो गया। यूपीडा की रेकस्यू टीम ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। देवराज और सुरेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तालासराय गांव के पास रविवार भोर पहर दो अलग अलग घटनाओं में डीसीएम सवार व्यापारी की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को पीएचसी औरास से ट्रामासेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
राजस्थान के टोक जिले के थाना टोडा के लाडपुर निवासी देवराज (24) राजस्थान से ट्रेलर में टाइल्स लादकर क्लीनर राजस्थान के अजमेर के थाना सरवत के चांदडुलाई निवासी रामरतन (25) के साथ आजमगढ़ जा रहा था। रविवार भोरपहर तीन बजे तालासराय गांव के सामने आगे चल रही डीसीएम में टक्कर मार दी।
हादसे में डीसीएम सवार जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के नगला केरी निवासी तारू (30) की मौत हो गई। ट्रेलर चालक देवराज घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में इटावा जिले के थाना चौबियापुर के गनेश पुर निवासी सुरेश कुमार (55) साथी शैलेश के साथ लोडर में कुल्हड़ लादकर फिरोजाबाद से लखनऊ जा रहा था।
सुबह करीब 5 बजे तालासराय गांव के पास ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे लोडर एक्सप्रेस वे पर पलट गया। हादसे में कुल्हड़ एक्सप्रेस वे पर बिखरने के साथ ही चालक सुरेश घायल हो गया। यूपीडा की रेकस्यू टीम ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती कराया। देवराज और सुरेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।