बांगरमऊ। बिल्हौर-बांगरमऊ मार्ग पर नानामऊ पुल के पास लोडर और टेंपो में आमने-सामने टक्कर हो गई। टेंपो पलटने से उसमें सवार सात यात्री घायल हो गए। लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। बाद में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दोनों चालक वाहन छोड़कर भाग गए।
शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में टेंपो सवार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के महपरेपुर गांव निवासी विश्वनाथ (60) उनकी पत्नी दुलारा (57), हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के जय रामपुर गांव निवासी सर्वेश (19), कानपुर के शिवराजपुर निवासी रवि (35), उनकी पत्नी रीता (30), बिल्हौर निवासी गुड़िया (26) और राजेश (45) घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो पलट गया।
कोतवाल ओपी राय ने बताया कि टेंपो में बैठे सात यात्री घायल हए हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।