लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   fire broke out

हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग से लगी आग

ब्यूरो अमर उजाला, उन्नाव Updated Sat, 16 Apr 2016 12:50 AM IST
fire broke out
जले खेत - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

अचलगंज के ओरहर-मुर्तजानगर के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग से वन विभाग के जंगल में आग लग गई। आग उग्र रूप लेकर किसानों के खेतों तक पहुंचती इससे पहले दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।


ओरहर-मुर्तजानगर स्थित वन विभाग के जंगल के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन में शुक्रवार दोपहर अचानक स्पार्किंग शुरू हो गई। तारों से निकली चिंगारी से पेड़ो की पत्तियां जल उठी। आग की लपटें उठतीं देख मुर्तजानगर के पूर्व प्रधान प्रेमकुमार ने घटना की जानकारी वन विभाग के प्रभारी रेंजर एसके पांडेय को दी। आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले ग्रामींणों ने दमकल को जानकारी देकर आग बुझाने की मशक्त शुरू की। कुछ देर बाद प्रभारी रेंजर व क्षेत्रीय वन दरोगा राजेश कुमार अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। बिना देरी किए मौके पर पहुंचे दमकल जवानों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के  प्रयास शुरू किए। लगभग एक घंटे बाद आग बुझा ली गई। प्रभारी रेंजर एसके पांडेय ने बताया कि आग से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पेड़ो की पत्तियां जली है। समय पर दमकल न पहुंची तो किसानों की फसल आग की चपेट में आ जाती। जर्जर तारों का कहर देख रायपुर बुर्जुर्ग गांव के प्रधान सर्वेश कुमार गुप्त, गोहना प्रधान संतलाल, ओरहर प्रधान कविता यादव समेत अन्य लोगों ने जर्जर लाइन को बदलने की मांग की है। लोगों का कहना था कि जब तक लाइन नहीं बदली जाती। दिन में विद्युत आपूर्ति चालू न की जाए।

फतेहपुर चौरासी प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत खैरी गुरुदासपुर का मजरा खैरी गांव निवासी तेजनारायण के घर के बगल में पड़े घूरा में किसी ने चूल्हे की राख फेंक दी। तेज हवा के झोंके के साथ राख से निकली चिंगारी तेजनारायण के छप्पर पर जा गिरी। चिंगारी से लगी आग ने उग्र रूप लेते हुए पड़ोसी कल्लू, प्रमोद और शिवशंकर के घर के चपेट में लिया। दहशत के बीच ग्रामीणों ने दमकल को घटना की सूचना देकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर दो दुधारू पशु झुलस गए। तेज नारायण भी आग की चपेट में आकर मामूली झुलसा है।पीड़ित लोगों ने आग से लगभग दो लाख के नुकसान की बात कही है। लेखपाल शिवकुमार मिश्र ने मौके  पर पहुंच कर आग से नुकसान का आकलन किया।

विद्युत लाइन में स्पार्किंग चार बीघा फसल जली
भगवंतनगर (उन्नाव)। बारासगवर थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बाबूखेड़ा के मजरा बैदनखेड़ा में एलटी लाईन के झूलते तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे 4 बीघा फसल जलकर राख हो गई। झूलते तारों की आपसी टकराहट से उठी आग ने बैदनखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र, ज्ञानेंद्र के लगभग चार बीघा खेत में बोई गई गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी। वहीं 1 बीघा वीरेंद्र तिवारी की अरहर की फसल भी जल गई है। ग्रामीणों ने ट्यूवबेल व हैंडपंपों की मदद से आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक तहसील का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed