पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बीघापुर। थाने के निकट कार सवार तीन युवकों ने गेहूं व्यापारी से मारपीट कर एक लाख की नगदी छीन ली। व्यापारी की गाड़ी टाटा 407 को लेकर बीघापुर-पुरवा मार्ग की ओर भागे। शोर मचाने पर अन्य व्यापारियों ने पीछा किया और शिवदीन खेड़ा के पास गाड़ी रोक ली। भीड़ बढ़ती देख कार सवार टाटा 407 को छोड़कर रुपये लेकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
रुझेई निवासी मुकेश गुप्ता गेहूं का व्यापार करते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को चालक बीघापुर निवासी सूरज कुमार उनकी टाटा 407 में गेहूं लादकर रुझेई गया था। वहां गेहूं उतारकर वापस लौटते समय थाने के बगल में स्थित विकास धर्म कांटा में गाड़ी की तौल कराने लगा। तभी कार सवार तीन लोग गाड़ी से उतरे और सूरज कुमार से मारपीट की।
कहा कि वह गाड़ी के फाइनेंसर हैं। गाड़ी ले जाना है। ड्राइवर के साथ बैठे गल्ला व्यापारी दादामऊ निवासी मिथिलेश को नीचे धकेल दिया। मिथिलेश के पास रखे 96500 छीन लिए और गाड़ी लेकर बीघापुर पुरवा मार्ग की ओर भाग निकले। बाद में शिवदीनखेड़ा के पास भीड़ बढ़ता देख कार सवार उनकी टाटा 407 को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तहरीर ले ली है। सीओ कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का बकाया होने के कारण गाड़ी उठाने की बात सामने आई है। रुपये छीनने का आरोप निराधार है।
बीघापुर। थाने के निकट कार सवार तीन युवकों ने गेहूं व्यापारी से मारपीट कर एक लाख की नगदी छीन ली। व्यापारी की गाड़ी टाटा 407 को लेकर बीघापुर-पुरवा मार्ग की ओर भागे। शोर मचाने पर अन्य व्यापारियों ने पीछा किया और शिवदीन खेड़ा के पास गाड़ी रोक ली। भीड़ बढ़ती देख कार सवार टाटा 407 को छोड़कर रुपये लेकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
रुझेई निवासी मुकेश गुप्ता गेहूं का व्यापार करते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को चालक बीघापुर निवासी सूरज कुमार उनकी टाटा 407 में गेहूं लादकर रुझेई गया था। वहां गेहूं उतारकर वापस लौटते समय थाने के बगल में स्थित विकास धर्म कांटा में गाड़ी की तौल कराने लगा। तभी कार सवार तीन लोग गाड़ी से उतरे और सूरज कुमार से मारपीट की।
कहा कि वह गाड़ी के फाइनेंसर हैं। गाड़ी ले जाना है। ड्राइवर के साथ बैठे गल्ला व्यापारी दादामऊ निवासी मिथिलेश को नीचे धकेल दिया। मिथिलेश के पास रखे 96500 छीन लिए और गाड़ी लेकर बीघापुर पुरवा मार्ग की ओर भाग निकले। बाद में शिवदीनखेड़ा के पास भीड़ बढ़ता देख कार सवार उनकी टाटा 407 को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तहरीर ले ली है। सीओ कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का बकाया होने के कारण गाड़ी उठाने की बात सामने आई है। रुपये छीनने का आरोप निराधार है।