लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली के शेखपुर नरी के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे मामा और उसकी भांजी की मौत हो गई। जबकि छोटी भांजी बाल-बाल बच गई। मामा भांजियों को छोड़ने उनके घर सोहरामऊ के जैतीपुर गांव जा रहा था।
गंगाघाट थानाक्षेत्र के पीपरखेड़ा गांव निवासी शैलेंद्र पाल (25) पुत्र लाला पाल की 12 मई को शादी हुई थी। शादी में सोहरामऊ थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव के मजरा गाजीगंज सरां इंदल निवासी बहन सावित्री पत्नी पप्पू और भांजी शालू (14) और लवी (9) भी आई थीं। शादी के बाद सावित्री अपने घर चली गईं थीं। दोनों भांजी यहीं थीं। शनिवार रात करीब दस बजे शैलेंद्र कार से दोनों भांजियों को छोड़ने उनके घर जा रहा था। शेखपुर नरी गांव के पास कार पलट गई। हादसे में शैलेंद्र और उसकी भांजी शालू की मौके पर मौत हो गई जबकि छोटी भांजी लवी बाल बाल बच गई। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने शैलेंद्र और शालू को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घरवाले जिला अस्पताल पहुंचे और दोनों के शव देखकर बिलख पड़े। हादसे के चलते करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
ट्रक चालक था
गंगाघाट थाना के पीपरखेडा गांव निवासी शैलेंद्र पेशे से ट्रक चालक था। वह तीन भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था। वह कानपुर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था।
12 मई को हुई थी शादी
मृतक शैलेंद्र की 12 मई को कानपुर अकबरपुर रूरा निवासी लवली से शादी हुई थी। घरवालों ने उसकी पत्नी लवली को हादसे की सूचना नहीं दी है।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली के शेखपुर नरी के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे मामा और उसकी भांजी की मौत हो गई। जबकि छोटी भांजी बाल-बाल बच गई। मामा भांजियों को छोड़ने उनके घर सोहरामऊ के जैतीपुर गांव जा रहा था।
गंगाघाट थानाक्षेत्र के पीपरखेड़ा गांव निवासी शैलेंद्र पाल (25) पुत्र लाला पाल की 12 मई को शादी हुई थी। शादी में सोहरामऊ थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव के मजरा गाजीगंज सरां इंदल निवासी बहन सावित्री पत्नी पप्पू और भांजी शालू (14) और लवी (9) भी आई थीं। शादी के बाद सावित्री अपने घर चली गईं थीं। दोनों भांजी यहीं थीं। शनिवार रात करीब दस बजे शैलेंद्र कार से दोनों भांजियों को छोड़ने उनके घर जा रहा था। शेखपुर नरी गांव के पास कार पलट गई। हादसे में शैलेंद्र और उसकी भांजी शालू की मौके पर मौत हो गई जबकि छोटी भांजी लवी बाल बाल बच गई। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने शैलेंद्र और शालू को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घरवाले जिला अस्पताल पहुंचे और दोनों के शव देखकर बिलख पड़े। हादसे के चलते करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
ट्रक चालक था
गंगाघाट थाना के पीपरखेडा गांव निवासी शैलेंद्र पेशे से ट्रक चालक था। वह तीन भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था। वह कानपुर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था।
12 मई को हुई थी शादी
मृतक शैलेंद्र की 12 मई को कानपुर अकबरपुर रूरा निवासी लवली से शादी हुई थी। घरवालों ने उसकी पत्नी लवली को हादसे की सूचना नहीं दी है।