भगवंतनगर (उन्नाव)। नागपंचमी के अवसर पर मंसाराम बाबा मैदान नारायण दास खेड़ा ऊंचगांव में आल्हा महोत्सव में आल्हा सम्राट स्व. लल्लू बाजपेई को आल्हा गायकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
स्व. लल्लू बाजपेयी द्वारा शुरू की गई आल्हा सम्मेलन की परंपरा उनके निधन के बाद उनके शिष्यों ने समिति बनाकर जारी रखी है। आल्हा गायकों ने माड़व की लड़ाई, नदी बेतवा, द्रोपदी चीर हरण, कृष्ण जन्म की गाथाएं सुनाई। नेहा सिंह, शीलू सिंह राजपूत, कन्हैया लाल, अर्चना देवी, दीपक चौरसिया, विवेक बाजपेई, नीरज दीक्षित, जगदीश दीक्षित, रामचंद्र राजपूत, जयशंकर मिश्रा आल्हा गायक रहे।
अध्यक्षता सुरेश दीक्षित, संचालन शिक्षक कमलेश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि रंजन तिवारी, दिनेश यादव, सुभाष दीक्षित, श्याम सिंह, ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे। आभार स्व. लल्लू बाजपेई के पुत्र संतोष बाजपेयी ने व्यक्त किया।
भगवंतनगर (उन्नाव)। नागपंचमी के अवसर पर मंसाराम बाबा मैदान नारायण दास खेड़ा ऊंचगांव में आल्हा महोत्सव में आल्हा सम्राट स्व. लल्लू बाजपेई को आल्हा गायकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
स्व. लल्लू बाजपेयी द्वारा शुरू की गई आल्हा सम्मेलन की परंपरा उनके निधन के बाद उनके शिष्यों ने समिति बनाकर जारी रखी है। आल्हा गायकों ने माड़व की लड़ाई, नदी बेतवा, द्रोपदी चीर हरण, कृष्ण जन्म की गाथाएं सुनाई। नेहा सिंह, शीलू सिंह राजपूत, कन्हैया लाल, अर्चना देवी, दीपक चौरसिया, विवेक बाजपेई, नीरज दीक्षित, जगदीश दीक्षित, रामचंद्र राजपूत, जयशंकर मिश्रा आल्हा गायक रहे।
अध्यक्षता सुरेश दीक्षित, संचालन शिक्षक कमलेश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि रंजन तिवारी, दिनेश यादव, सुभाष दीक्षित, श्याम सिंह, ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे। आभार स्व. लल्लू बाजपेई के पुत्र संतोष बाजपेयी ने व्यक्त किया।