नवाबगंज (उन्नाव)। बुधवार को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह फैक्ट्री गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ।
माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव के पूर्व प्रधान व एक स्टील फैक्ट्री के सुपरवाइजर शिवशंकर (55) पुत्र बेनी माधव बुधवार दोपहर करीब दो बजे फैक्ट्री में ध्वजारोहण कार्यक्रम होने के बाद घर लौट रहे थे। सोनिक पावर हाउस के निकट किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों और फैक्ट्री कर्मियों ने औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी स्थित स्टील फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन मृतक आश्रित को नौकरी और दो लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
बाद में सदर विधायक दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद फैक्ट्री अधिकारियों ने एक लाख 10 हजार रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद परिजनों फैक्ट्री गेट से शव को हटाया। मृतक के पुत्र ज्ञानशंकर ने अजगैन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
नवाबगंज (उन्नाव)। बुधवार को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह फैक्ट्री गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ।
माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव के पूर्व प्रधान व एक स्टील फैक्ट्री के सुपरवाइजर शिवशंकर (55) पुत्र बेनी माधव बुधवार दोपहर करीब दो बजे फैक्ट्री में ध्वजारोहण कार्यक्रम होने के बाद घर लौट रहे थे। सोनिक पावर हाउस के निकट किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों और फैक्ट्री कर्मियों ने औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी स्थित स्टील फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन मृतक आश्रित को नौकरी और दो लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
बाद में सदर विधायक दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद फैक्ट्री अधिकारियों ने एक लाख 10 हजार रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया। मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद परिजनों फैक्ट्री गेट से शव को हटाया। मृतक के पुत्र ज्ञानशंकर ने अजगैन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।