मौरावां (उन्नाव)। शनिवार की रात घर के लोग सोते ही रहे और चोर पिछले दरवाजे की कुंडी काटकर एक लाख रुपए नकदी और दो लाख से अधिक के जेवरात ले उड़े।
थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नन्ही देवी पत्नी स्व. श्यामलाल शनिवार रात घर के दरवाजे पर सो रही थी। उसकी बेटी फूलमती और बहू पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रही थीं। रात को घर के पिछले दरवाजे की कुंडी काटकर घर में घुसे चोरों ने कमरे के ताले तोड़े और चार बक्से तोड़कर एक लाख रुपए, जेवर और कीमती बर्तन उड़ा ले गए। सुबह होने पर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इधर उधर खोज की तो गांव से करीब दो सौ मीटर दूर बच्चू लाल के खेत में तीन बक्से और कुछ कपड़े पड़े मिले। ग्राम प्रधान रमाकांत यादव ने मौरावां थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। पीड़िता नन्हीं देवी के मुताबिक उसके दो बेटे राजकुमार और शिवप्रसाद मुंबई में रहकर काम करते हैं। कुछ महीने पहले ही उसके छोटे बेटे शिवप्रसाद की शादी हुई है। घर में पुराने जेवर के अलावा छोटी बहू और बेटी फूलमती के भी जेवर रखे थे। मौरावां थानाध्यक्ष अजीत बेचू यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश की जा रही है।
मौरावां (उन्नाव)। शनिवार की रात घर के लोग सोते ही रहे और चोर पिछले दरवाजे की कुंडी काटकर एक लाख रुपए नकदी और दो लाख से अधिक के जेवरात ले उड़े।
थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नन्ही देवी पत्नी स्व. श्यामलाल शनिवार रात घर के दरवाजे पर सो रही थी। उसकी बेटी फूलमती और बहू पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रही थीं। रात को घर के पिछले दरवाजे की कुंडी काटकर घर में घुसे चोरों ने कमरे के ताले तोड़े और चार बक्से तोड़कर एक लाख रुपए, जेवर और कीमती बर्तन उड़ा ले गए। सुबह होने पर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इधर उधर खोज की तो गांव से करीब दो सौ मीटर दूर बच्चू लाल के खेत में तीन बक्से और कुछ कपड़े पड़े मिले। ग्राम प्रधान रमाकांत यादव ने मौरावां थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। पीड़िता नन्हीं देवी के मुताबिक उसके दो बेटे राजकुमार और शिवप्रसाद मुंबई में रहकर काम करते हैं। कुछ महीने पहले ही उसके छोटे बेटे शिवप्रसाद की शादी हुई है। घर में पुराने जेवर के अलावा छोटी बहू और बेटी फूलमती के भी जेवर रखे थे। मौरावां थानाध्यक्ष अजीत बेचू यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश की जा रही है।