उन्नाव। बाइस सौ कर्मचारी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी व प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान कर्मचारी नियुक्त किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर प्रसाद ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के 18 अध्यक्ष पद और 164 सदस्य पदों के चुनाव की तैयारी पूरी करा ली हैं। कुल 494 पोलिंग बूथों के लिए 494 पीठासीन अधिकारी और इतने ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय नियुक्त कर किए हैं। इनके अलावा 51-51 पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मचारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आरक्षित रखा गया है। इन 494 पोलिंग बूथाें पर कुल 1976 मतदान कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगे। तीन नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के 57 और 79 वार्डों के लिए 539 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंद्रह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 116 और सदस्य पद के 563 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में पंद्रह अध्यक्ष पद के लिए 173 और 243 सदस्य पदों के लिए कुल 1102 उम्मीदवार हैं। जनपद के कुल 3 लाख 76 हजार 386 मतदाता इनमें से अध्यक्ष व सदस्य पद का चुनाव करेंगे। तीन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 2 लाख 41 हजार 21 वोटर और पंद्रह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों का चयन करने के लिए 1 लाख 35 हजार 365 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्नाव। बाइस सौ कर्मचारी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी व प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान कर्मचारी नियुक्त किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर प्रसाद ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के 18 अध्यक्ष पद और 164 सदस्य पदों के चुनाव की तैयारी पूरी करा ली हैं। कुल 494 पोलिंग बूथों के लिए 494 पीठासीन अधिकारी और इतने ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय नियुक्त कर किए हैं। इनके अलावा 51-51 पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मचारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आरक्षित रखा गया है। इन 494 पोलिंग बूथाें पर कुल 1976 मतदान कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगे। तीन नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के 57 और 79 वार्डों के लिए 539 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंद्रह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 116 और सदस्य पद के 563 उम्मीदवार मैदान में हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में पंद्रह अध्यक्ष पद के लिए 173 और 243 सदस्य पदों के लिए कुल 1102 उम्मीदवार हैं। जनपद के कुल 3 लाख 76 हजार 386 मतदाता इनमें से अध्यक्ष व सदस्य पद का चुनाव करेंगे। तीन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 2 लाख 41 हजार 21 वोटर और पंद्रह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों का चयन करने के लिए 1 लाख 35 हजार 365 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।