उन्नाव। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ तैयार है। जिले के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथों पर खुफिया विभाग के अलावा अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा । जिले की तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायतों के 494 पोलिंग बूथों में 57 प्रतिशत अतिसंवेदनशील और 32 प्रतिशत पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। तीन नगर पालिका परिषदों का चुनाव 292 पोलिंग बूथों पर होगा इनमें से 54 प्रतिशत पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 41 प्रतिशत संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
चार जुलाई को जिले की तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायताें के अध्यक्ष पद के 173 और सदस्य पद के 1102 दावेदारों के भाग्य का फैसला होगा। यह वोटिंग जिले के 494 पोलिंग बूथों पर की जाएगी। इनमें से अधिकतर संवेदनशील बूथ हैं। नगर पालिका परिषद उन्नाव और गंगाघाट के सभी पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। बांगरमऊ नगर पालिका के 38 बूथों में से 14 अतिसंवेदनशील और 20 संवेदनशील हैं। नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी, नगर पंचायत औरास, नगर पंचायत नवाबगंज और नगर पंचायत रसूलाबाद के सभी 10 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। नगर पंचायत सफीपुर के 28 में से 24 अतिसंवेदनशील और 4 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। नगर पंचायत कुरसठ के 10 पोलिंग बूथों में 6 अतिसंवेदनशील और बाकी 4 चार संवेदनशील हैं। इसी तरह ऊगू के 10 पोलिंग बूथों में 7 अति और 3 संवेदनशील हैं। नगर पंचायत हैदाराबाद के दस में से 9 अतिसंवेदनशील और 1 पोलिंग बूथ संवेदनशील है। जिले की सबसे शांतिपूर्ण नगर पंचायत भगवंतगर के दस पोलिंग बूथों में 6 सामान्य और चार संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने बताया कि जिले के 494 पोलिंग बूथों में से 285 अतिसंवेदनशील, 158 संवेदनशील और 41 सामान्य घोषित किए गए हैं। उन्होेंने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथाें पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए खुफिया विभाग और पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन पोलिंग बूथों की समीक्षा और सुरक्षा के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है।
उन्नाव। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ तैयार है। जिले के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथों पर खुफिया विभाग के अलावा अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा । जिले की तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायतों के 494 पोलिंग बूथों में 57 प्रतिशत अतिसंवेदनशील और 32 प्रतिशत पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। तीन नगर पालिका परिषदों का चुनाव 292 पोलिंग बूथों पर होगा इनमें से 54 प्रतिशत पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 41 प्रतिशत संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
चार जुलाई को जिले की तीन नगर पालिका परिषद और पंद्रह नगर पंचायताें के अध्यक्ष पद के 173 और सदस्य पद के 1102 दावेदारों के भाग्य का फैसला होगा। यह वोटिंग जिले के 494 पोलिंग बूथों पर की जाएगी। इनमें से अधिकतर संवेदनशील बूथ हैं। नगर पालिका परिषद उन्नाव और गंगाघाट के सभी पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। बांगरमऊ नगर पालिका के 38 बूथों में से 14 अतिसंवेदनशील और 20 संवेदनशील हैं। नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी, नगर पंचायत औरास, नगर पंचायत नवाबगंज और नगर पंचायत रसूलाबाद के सभी 10 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। नगर पंचायत सफीपुर के 28 में से 24 अतिसंवेदनशील और 4 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। नगर पंचायत कुरसठ के 10 पोलिंग बूथों में 6 अतिसंवेदनशील और बाकी 4 चार संवेदनशील हैं। इसी तरह ऊगू के 10 पोलिंग बूथों में 7 अति और 3 संवेदनशील हैं। नगर पंचायत हैदाराबाद के दस में से 9 अतिसंवेदनशील और 1 पोलिंग बूथ संवेदनशील है। जिले की सबसे शांतिपूर्ण नगर पंचायत भगवंतगर के दस पोलिंग बूथों में 6 सामान्य और चार संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने बताया कि जिले के 494 पोलिंग बूथों में से 285 अतिसंवेदनशील, 158 संवेदनशील और 41 सामान्य घोषित किए गए हैं। उन्होेंने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथाें पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए खुफिया विभाग और पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन पोलिंग बूथों की समीक्षा और सुरक्षा के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है।