उन्नाव। उत्तर प्रदेश की लाइब्रेरियों को विकसित करने के लिए बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन यूनाइटेड स्टेट के प्रोग्राम आफीसर पिलार पिकाचो और बी सैड्रच ने गुरुवार को विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होने पुस्तकालय में संग्रहीत पुस्तकों और व्यवस्था का जायजा लिया।
बिल एंड मिलंडा फाऊंडेशन यूनाइटेड स्टेट के प्रोग्राम आफीसर बी सैड्रच ने बताया बिल गेट्स की संस्था उ.प्र. में पुस्तकालयों के विकास की संभावनाओं पर विचार कर रही है। इसके लिए वह दूरदराज के इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होने कहा पुस्तकालय शिक्षा के उत्थान व समाज को जोड़ने का बहुत बड़ा काम करते हैं। उ.प्र. में फाउंडेशन पुस्तकालयों की किस प्रकार आर्थिक सहायता करे व उससे युवा और आम आदमी को कैसे फायदा मिले, इस पर फाउंडेशन विचार कर रहा है। उन्होंने बताया फाउंडेशन की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री और कई संबंधित वरिष्ठ आधिकारियों से मुलाकात की है। सभी ने मदद का आश्वासन दिया है। डा. मृदुला पंडित ने बताया राजकीय पुस्तकालय में संग्रहालय खोले जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। समिति के सदस्य डा. सुधीर शुक्ला ने प्रोग्राम आफीसर पिलार पिकाचो व बी सैड्रैच का स्वागत करते हुए पुस्तकालयों की जरूरतों पर ध्यान आकृष्ट कराया। श्री शुक्ल ने बताया कस्बों और गांवों में पुस्तकालयों की अत्यंत आवश्यकता है। इसके माध्यम से युवा वर्ग शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र काफी तरक्की कर सकता है। लेकिन बिजली और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर गीता रानी, लल्लन प्रसाद, प्रवीन शुक्ला, स्तुति दीक्षित, नीलम, पुष्पा वंदना आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उन्नाव। उत्तर प्रदेश की लाइब्रेरियों को विकसित करने के लिए बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन यूनाइटेड स्टेट के प्रोग्राम आफीसर पिलार पिकाचो और बी सैड्रच ने गुरुवार को विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होने पुस्तकालय में संग्रहीत पुस्तकों और व्यवस्था का जायजा लिया।
बिल एंड मिलंडा फाऊंडेशन यूनाइटेड स्टेट के प्रोग्राम आफीसर बी सैड्रच ने बताया बिल गेट्स की संस्था उ.प्र. में पुस्तकालयों के विकास की संभावनाओं पर विचार कर रही है। इसके लिए वह दूरदराज के इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होने कहा पुस्तकालय शिक्षा के उत्थान व समाज को जोड़ने का बहुत बड़ा काम करते हैं। उ.प्र. में फाउंडेशन पुस्तकालयों की किस प्रकार आर्थिक सहायता करे व उससे युवा और आम आदमी को कैसे फायदा मिले, इस पर फाउंडेशन विचार कर रहा है। उन्होंने बताया फाउंडेशन की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री और कई संबंधित वरिष्ठ आधिकारियों से मुलाकात की है। सभी ने मदद का आश्वासन दिया है। डा. मृदुला पंडित ने बताया राजकीय पुस्तकालय में संग्रहालय खोले जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। समिति के सदस्य डा. सुधीर शुक्ला ने प्रोग्राम आफीसर पिलार पिकाचो व बी सैड्रैच का स्वागत करते हुए पुस्तकालयों की जरूरतों पर ध्यान आकृष्ट कराया। श्री शुक्ल ने बताया कस्बों और गांवों में पुस्तकालयों की अत्यंत आवश्यकता है। इसके माध्यम से युवा वर्ग शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र काफी तरक्की कर सकता है। लेकिन बिजली और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर गीता रानी, लल्लन प्रसाद, प्रवीन शुक्ला, स्तुति दीक्षित, नीलम, पुष्पा वंदना आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।