नवाबगंज (उन्नाव)। बीडीओ एवं पंचायत कर्मचारियों के बीच करीब सप्ताह से चल रही खींचतान अब तक समाप्त नहीं हो सकी। प्रभारी जिलाधिकारी से कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत के बाद कोई कारगर हल न निकलने से कर्मचारी क्षुब्ध हैं। उन्होंने गुरुवार को फिर ब्लाक मुख्यालय की साप्ताहिक बैठक का बहिष्कार कर कार्रवाई न होने तक काम के बहिष्कार का ऐलान किया। इस दौरान कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की। खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षुब्ध कर्मचारी लामबंद हो गए और संगठित होकर मामले को मुख्य विकास अधिकारी की चौखट पर पहुंचा दिया। कर्मचारियों ने बीडीओ पर सब्जी की खेती कराने के नाम पर जबरन पंचायतों के खातों की चेकें लेने तथा कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभारी जिलाधिकारी विवेक ने कर्मचारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच जिला विकास अधिकारी को सौप दी। उन्होंने जांच के दौरान कर्मचारियों को ब्लाक कार्यालय में तैनात एक लिपिक को स्थानांतरित कराने तथा बीडीओ द्वारा कर्मचारियों से ली गई सादी चेके वापस दिलाने का आश्वासन दिया था। गुरुवार दोपहर दो बजे तक कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघर्ष समिति की बैठक कर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक बैठक का बहिष्कार किया। समिति की बैठक में बीडीओ एवं लिपिक के खिलाफ कार्रवाई न होने तक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि तकनीकी सहायक अनिल रावत को बीडीओ ने फोन के जरिए सब्जी की खेती से संबंधित सभी अभिलेखों सहित तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। कैशियर धर्मेंद्र सिंह द्वारा अनिल रावत को धमकाने और तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी से भी सभी पत्रावलियां मंगाने के निर्देश दिये गए। कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह को एक सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा धमकाने तथा कैशियर द्वारा सभी डाक पत्रावलियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरोज से छीन ले जाने संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारियों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं कैशियर के स्थानांतरण तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष शशीकांत अवस्थी, दिलीप मिश्रा, रमाकांत पांडेय, धीरेंद्र यादव, दीपक मिश्रा, सुंदर लाल गुप्ता, संदीप मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, परशुराम वर्मा, चंद्रसेन पाल, मनमोहन अस्थाना, गंगा विशुन, अनिल समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
नवाबगंज (उन्नाव)। बीडीओ एवं पंचायत कर्मचारियों के बीच करीब सप्ताह से चल रही खींचतान अब तक समाप्त नहीं हो सकी। प्रभारी जिलाधिकारी से कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत के बाद कोई कारगर हल न निकलने से कर्मचारी क्षुब्ध हैं। उन्होंने गुरुवार को फिर ब्लाक मुख्यालय की साप्ताहिक बैठक का बहिष्कार कर कार्रवाई न होने तक काम के बहिष्कार का ऐलान किया। इस दौरान कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की।
खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षुब्ध कर्मचारी लामबंद हो गए और संगठित होकर मामले को मुख्य विकास अधिकारी की चौखट पर पहुंचा दिया। कर्मचारियों ने बीडीओ पर सब्जी की खेती कराने के नाम पर जबरन पंचायतों के खातों की चेकें लेने तथा कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभारी जिलाधिकारी विवेक ने कर्मचारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच जिला विकास अधिकारी को सौप दी। उन्होंने जांच के दौरान कर्मचारियों को ब्लाक कार्यालय में तैनात एक लिपिक को स्थानांतरित कराने तथा बीडीओ द्वारा कर्मचारियों से ली गई सादी चेके वापस दिलाने का आश्वासन दिया था। गुरुवार दोपहर दो बजे तक कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघर्ष समिति की बैठक कर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक बैठक का बहिष्कार किया। समिति की बैठक में बीडीओ एवं लिपिक के खिलाफ कार्रवाई न होने तक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि तकनीकी सहायक अनिल रावत को बीडीओ ने फोन के जरिए सब्जी की खेती से संबंधित सभी अभिलेखों सहित तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। कैशियर धर्मेंद्र सिंह द्वारा अनिल रावत को धमकाने और तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी से भी सभी पत्रावलियां मंगाने के निर्देश दिये गए। कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी उदय प्रताप सिंह को एक सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा धमकाने तथा कैशियर द्वारा सभी डाक पत्रावलियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरोज से छीन ले जाने संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारियों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं कैशियर के स्थानांतरण तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष शशीकांत अवस्थी, दिलीप मिश्रा, रमाकांत पांडेय, धीरेंद्र यादव, दीपक मिश्रा, सुंदर लाल गुप्ता, संदीप मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, परशुराम वर्मा, चंद्रसेन पाल, मनमोहन अस्थाना, गंगा विशुन, अनिल समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.