मौरावां (उन्नाव)। देश में जब-जब कांग्रेस की सरकार ने महंगाई बढ़ाई है तो समाजवादी पार्टी ने सदैव महंगाई का पुरजोर विरोध किया है। सपा के राष्ट्रीय छात्र सभा के अध्यक्ष सुनील यादव साजन एक मांगलिक समारोह में मौजूद थे।
श्री यादव ने अमर उजाला प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी का जादू सूबे में नहीं चला। यूपी की जनता व किसान विकास चाहते हैं। महंगाई व वस्तुओं की मूल्य वृद्धि को लेकर किसी सूरत में तालमेल करना असंभव है। कहा कि किसानाें को लाभ देना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य और संकल्प है। गरीबों के प्रति सपा ही संघर्ष और लड़ाई में आगे है। इसलिए जनता ने साथ दिया है। बसपा जनता की उम्मींदों में खरी नहीं उतरी। इसलिए जनता ने सपा को पूर्ण बहुमत देकर सूबे की कमान सौंपी है। क्योंकि सपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। समाजवादी पार्टी ने जितने भी वादे किए हैं। वह सभी क्रमानुसार पूरे किए जाएंगे।