उन्नाव। हजरत मोहम्मद साहब के दामाद और मुसलमानों के खलीफा पहले इमाम मौलाए कायनात अमीरुलमोमनीन हजरत अली की यौमे पैदाइश 4 जून को अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। अन्जुमन हैदरिया अब्बासिया के मुर्तुजा हैदर रिजवी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर महफिलें मीलाद का आयोजन किया जाएगा। घरों में मीठे पकवान पकेंगे व नजर फातेहा की जाएगी।