उन्नाव। हसनगंज तहसील के नेवाजखेड़ा स्थित यूपी स्टेट एग्रो के क्रय केंद्र पर बिचौलिए हावी होने की जानकारी जब ग्रामीणों ने एसडीएम को दी तो उन्होंने तुरन्त अजगैन थाने से फोर्स भेज दिया। इस पर बिचौलिये भाग निकले। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करने की बात कही है।
उक्त क्रय केंद्र पर बिचौलिए सक्रिय हैं। पिछले कई दिनों से डेरा जमाए किसानों के बजाय बिचौलियों का गेहूं खरीदा जाने लगा तो किसान भड़क गए। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो बिचौलिए मारपीट व गालीगलौज करने लगे। किसान ब्रजनाथ सिंह, सुबाराती, संजय, मुकेश सिंह, गोविंद, अमोल, शिवकुमार ने बताया कि तीन दिन से वह लोग लाइन लगाए खड़े हुए हैं। इसके बाद भी उनका गेहूं नहीं खरीदा गया। जब किसानों ने बिचौलियों से खरीद का विरोध किया तो वह लोग मारपीट करने लगे। उधर जब अमर उजाला संवाददाता भी मामले की जानकारी मिलने पर गया तो बिचौलियों ने उसे भी धमकी दी। किसानों से इसकी सूचना एसडीएम हसनगंज को दे दी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अजगैन थाने से फोर्स पहुंच गया। एसडीएम एमए अंसारी ने बताया कि गेहूं क्रय केन्द्र पर बिचौलिए हावी होने की सूचना पर पुलिस फोर्स भेजा गया था। खरीद की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।