उन्नाव। गुरुवार को शेखपुर स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर एसडीएम के छापे में बिचौलिये को पकड़े जाने और केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई के बाद शुक्रवार को केंद्र के ताले नहीं खुले। इससे एक भी दाने की खरीद न हो सकी। बाहर बोरे लदे कई ट्रैक्टर खड़े थे। किसान कई-कई दिन से यहां डेरा जमाए हैं।
मालूम हो कि जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी ने एसडीएम को शेखपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर छापेमारी के निर्देश दिए थे। गुरुवार को एसडीएम ने यहां पर छापा मारकर एक बिचौलिये को धर दबोचा था। इसके अलावा पूछताछ में केन्द्र प्रभारी भी सही जानकारी नहीं दे पाए थे। जिसके चलते उन पर भी कार्रवाई की गई। इसके चलते शुक्रवार को इस केन्द्र के ताले नहीं खुले। किसान सुबह से शाम तक इस आस से केन्द्र पर मौजूद रहे कि शायद गोदाम खुले और खरीद हो सके। बलवंतखेड़ा के उमाशंकर ने बताया कि सोमवार भोर पहर यहां आ गए थे। टोकन मिल गया था। गुरुवार को उनका नंबर था लेकिन बिचौलिये के पकड़े जाने के बाद क्रय केन्द्र नहीं खुला। यहीं के हरिपाल ने बताया कि सुबह ही आए हैं। ट्रैक्टर खड़ा कर केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे हैं। धर्मेंद्र के अनुसार, केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि उनके पास दो-दो चार्ज थे। इस केंद्र का उनके पास अतिरिक्त चार्ज था। अधिकारियों के पूछताछ में वह पूरी जानकारी नहीं दे सके जिस कारण उन पर भी कार्रवाई हो गई। अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। इसी प्रकार करोवन के सत्येन्द्र सिंह व पप्पू शुक्ला की भी गाड़ियां केंद्र खुलने के इंतजार में खड़ी रहीं। लोग तेज धूप में भी अपनी उपज बेचने के लिए केंद्र पर डटे रहे।