सोहरामऊ/उन्नाव। क्षेत्र में चिकनपाक्स का प्रकोप जारी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है। अब तक दर्जनों बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं।
क्षेत्र के ग्राम बाल्हेमऊ में इस समय चिकनपाक्स का प्रकोप जोरों पर है। अभी तक विभागीय कर्मियों को इसका अता पता नहीं है। वर्तमान समय में मधू (3) पुत्री गिरजाशंकर, अमितेश (4), अर्चना (7), मुकेश (7), आंचल (3), महेश (7), रेखा (7), सचिन (5), नितिन (3), सहित दर्जनों बच्चे इस रोग से पीड़ित हैं। लगभग 15 दिन पूर्व शुरू हुई इस बीमारी से अब तक पूरा गांव इसकी चपेट में आ चुका है। गांव के आसपास पीएचसी न होने से यहां के लोग अपने बच्चों का इलाज प्राइवेट चिकित्सकों से कराने को विवश हैं। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अभी तक गांव नहीं पहुंचा है। घर-घर में फैली इस बीमारी से गांववासी परेशान हैं। गांव के ही निवासी रामऔतार रावत, मंगल रावत, विद्याधर दीक्षित, गयाप्रसाद सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस बीमारी की चपेट में पूरा गांव है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अब तक गांव नहीं आया और न ही इस बीमारी को रोकने के लिए कोई उपाय किए गए।